रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में ब्रायन एल्वारेज ने ट्रिपल एच को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रिपल एच का मुकाबला रॉयल रबंल में कर्ट एंगल और रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। ट्रिपल एच ने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज में वापसी की हैं। सर्वाइवर सीरीज से पहले अंतिम रॉ में आकर ट्रिपल एच ने रॉ टीम में अपने नाम का एलान किया था। उन्होंने उस दौरान कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन को पैडिग्री दी थी। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच अंत में अकेले बच गए थे। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके साथ थे। इन्होंने स्मैकडाउऩ की टीम को हराया था। ट्रिपल एच ने अपने साथी कर्ट एंंगल को धोखे से पैडिग्री दी। इसके अंत में ये सोचा गया था कि अब इनका मुकाबला जल्दी ही होगा। सर्वाइवर सीरीज के अंत में एक ट्विस्ट और आ गया जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दो पॉवरस्लैम ट्रिपल एच को दे दिए। इस साल रैसलमेनिया से ट्रिपल एच बाहर थे। लेकिन अब वो वापस आ गए हैं। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल आज जब रॉ में आए तो काफी गुस्से में थे। उऩके किनारे में स्टेफनी भी खड़ी थी। इसी वजह से माहौल और गर्मा गया। आगे के लिए भी रास्ते खोल दिए गए है। पहले इन्हें देखकर कुछ और उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब सब बदल गया है। अब कर्ट एंगल रॉयल रंबल में ट्रिपल एच का मुकाबला करेंगे और अगले साल रैसलमेनिया में स्ट्रोमैन से मुकाबला करेंगे। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच ने तस्वीर बदल दी। ट्रिपल एच ने ना केवल कर्ट एंगल बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी अपना अगला टारेगट बना लिया हैं। कर्ट एंगल भी रॉ के जनरल मैनेजर बने रहेंगे। क्योंकि स्टेफनी ने उनसे सर्वाइवर सीरीज में जीत के लिए कहा था। और कर्ट ने अपना वादा पूरा किया। आगे आने एपिसोड में इनके बीच फ्यूड देखने को मिल सकती है।