अब चूंकि रोंडा राउजी भी WWE का हिस्सा हैं और असुका तथा शार्लेट फ्लेयर सरीखी महिला रैसलर्स भी पहले से मौजूद हैं, तो महिला रैसलर्स के रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच की बातें ज़ोर पकड़ने लगी हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसा अगले साल रैसलमेनिया 35 पर ही होता दिख रहा है। रैसलमेनिया 34 पर ना कोई गिमिक, ना कोई टाइटल, बल्कि सीधा स्पष्ट मैच होने वाला है साशा बैंक्स और बेली के बीच। वैसे तो इस साल रैसलमेनिया पर 4 महिला रैसलर्स के मैच होने हैं, जिनमें से रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच, साशा बनाम बेली और रोंडा राउजी- कर्ट एंगल बनाम स्टैफनी मैकमैहन-ट्रिपल एच मैच शामिल है। कुछ लोग जिन्हें अंदरूनी खबरें मिलती रहती हैं उनके आधार पर ये जल्द ही होने वाला है। ट्विटर यूजर टिकट ड्रियू के मुताबिक अगले दो साल में महिला रैसलर्स रैसलमेनिया मेन इवेंट करेंगी। रैसलिंग स्कूप की ट्विटर प्रोफाइल स्लाइस रैसलिंग के मुताबिक ये बात लगभग तय है कि रोंडा, असुका और शार्लेट अगले साल के रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होंगी और इनके बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा जिसके कारण ये इतिहास लिखेंगी।
हमें वैसे तो ये देखना होगा कि इस साल का रैसलमेनिया कैसा जाता है। क्या असुका अपनी अपराजित स्ट्रीक जारी रख सकेंगी, क्या शार्लेट अपने टाइटल को कुछ और समय तक अपने पास रख सकेंगी और अगर रोंडा राउजी इसी तरह से खबरों को हवा देती रही और उतनी ही डॉमिनेंट बनी रहीं जिसकी उनसे उम्मीद है तो ये मैच भी होगा और उसकी स्थिति बेहद अच्छी हो जाएगी।
वैसे अगर आपको याद हो तो जैसे ही असुका ने इस साल रॉयल रंबल मैच जीता था उसी समय रोंडा ने एंट्री की थी और रैसलमेनिया की तरफ इशारा किया था। ये इस बात की तरफ इशारा तो है कि आने वाले समय में वो असुका के साथ फिउड करेंगी। उस समय रिंग में शार्लेट और एलेक्सा भी थीं, लेकिन रोंडा एलेक्सा के साथ फिउड नहींं करेंगी, और अगर किसी तरह शार्लेट ब्रैंड बदलकर रॉ पर आ जाएं तो ये मुमकिन है। स्लाइस रैसलिंग की खबरों को वैधानिक चेतावनी के साथ मानें, पर हम सब इसके होने से बेहद खुश होंगे। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला