सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ विमेंस टीम के चार सदस्य का एलान हो चुका है। हालांकि सबके दिमाग में इस वक्त यह बात चल रही है कि आखिर एलिसा अपनी टीम में अंतिम मेंबर के तौर पर किसको चुनेंगी। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि अगले हफ्ते रॉ में आखिरी सदस्य के चयन के लिए मिकी जेम्स, बेली और डैना ब्रुक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा और उस मैच का विजेता ही सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का आखिरी मेंबर होगा। BREAKING: @itsBayleyWWE @DanaBrookeWWE & @MickieJames battle THIS MONDAY for the FINAL spot on #RAW's Women's team at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/d9dyjmmCLc — WWE (@WWE) November 9, 2017 अगले हफ्ते की रॉ सर्वाइवर सीरीज से पहले की आखिरी रॉ होने वाली है और देखना दिलचस्प होगा कि एलिसा फॉक्स, असुका, नाया जैक्स और साशा बैक्स के साथ कौन सा सुपरस्टार सर्वाइवर सीरीज में जाएगा। कुछ हफ्तों पहले रॉ में साशा बैंक्स, बेली और एलिसा फॉक्स के बीच रॉ की कप्तान चुनने के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि उस मैच को साशा या फिर बेली जीतेंगी, लेकिन एलिसा की जीत ने सबको चौंका दिया था। इसके बाद एलिसा ने नाया जैक्स को भी अपनी टीम में चुना, जिन्होंने अगले ही हफ्ते बेली को सिंगल्स मैच में हराया था। बहुत से फैंस को ऐसा लग रहा था कि किसी न किसी वक्त बेली को भी इस टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टोरीलाइन इस तरह की बनी कि बेली को टीम में चुना ही नहीं गया। इस हफ्ते रॉ में बेली और बैंक्स ने जैक्स और फॉक्स को हराया था, लेकिन एलिसा ने अपनी टीम में सिर्फ साशा को ही चुना। रैसलमेनिया 33 के बाद से ही बेली को कई बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बात की भी उम्मीद की जा रही कि अगले हफ्ते बेली ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर इस ट्रेंड को बदलना चाहेंगे।