Trish Stratus & Becky Lynch: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में दो हील सुपरस्टार्स ने मिलकर बैकी लिंच (Becky Lynch) की जमकर पिटाई कर दी। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने बैकी लिंच पर ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर जीत दर्ज की थी। Raw में ट्रिश और स्टार्क ने द मैन पर बुरी तरह अटैक कर दिया।ट्रिश स्ट्रेटस ने एंट्री की और उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। Hall of Famer ने बताया कि उन्हें फैंस के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ट्रिश ने खुद को महान रेसलर बताते हुए बैकी लिंच को हराने पर बात की। दिग्गज ने बाद में ज़ोई स्टार्क की तारीफ और फिर उन्हें बुलाया। स्टार्क ने एंट्री की और उन्हें भी काफी बू का सामना करना पड़ा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Name this duo. #WWERaw #WWE3012Name this duo. #WWERaw #WWE https://t.co/Pl01CjAOorस्टार्क ने बताया कि वो सफलता हासिल करने के लिए लंबा रास्ता ले सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने स्ट्रेटस द्वारा बताया गया आसान रास्ता चुनना पसंद किया। इसी बीच ज़ोई ने स्ट्रेटस के चेहरे पर Night of Champions में हुए मैच के कारण पड़े निशान को लेकर बात की। इसी पर दिग्गज कुछ बोलने वाली थीं।इतनी देर में बैकी लिंच ने एंट्री की और वो Night of Champions वाले रेसलिंग गियर में आई थीं। उन्होंने यहां स्ट्रेटस को रीमैच के लिए चैलेंज किया। ज़ोई स्टार्क को पहले रिंगसाइड पर बैकी ने धराशाई किया और फिर उन्होंने Hall of Famer पर भी अटैक किया। बाद में स्टार्क ने फिर से रिंग में एंट्री की और नंबर में बढ़त होने के कारण हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। स्टार्क ने अंत में 'थैंक यू ट्रिश' वाली टी-शर्ट बैकी लिंच पर रखी और सैगमेंट खत्म हो गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will step up to help Becky Lynch deal with Trish Stratus & Zoey Stark? 🤔#WWERaw #WWE337Who will step up to help Becky Lynch deal with Trish Stratus & Zoey Stark? 🤔#WWERaw #WWE https://t.co/N0GlMQz5QLWWE Raw में Trish Stratus और Becky Lynch की दुश्मनी जारी रहेगीNight of Champions 2023 में जब ज़ोई स्टार्क के कारण बैकी लिंच की हार हुई थी, तो कई फैंस को लगा था कि द मैन की स्ट्रेटस के साथ दुश्मनी को अभी के लिए होल्ड पर रखा जाएगा। हालांकि, Raw में हुए सैगमेंट को देखकर लग रहा है कि स्ट्रेटस और बैकी की स्टोरीलाइन जारी रहेगी। इसमें स्टार्क का भी अहम किरदार रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।