WWE: WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर, ट्रिपल एच (Triple H) पिछले कुछ महीनों में कई दिग्गज रेसलर्स की वापसी करवा चुके हैं और हाल ही में उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के रिटर्न का प्लान भी बनाया था। 47 वर्षीय दिग्गज रॉ (Raw) में हुए बेली (Bayley) के Ding Dong Hello टॉक शो में नज़र आने वाली थीं, लेकिन उनके अपीयरेंस के प्लान को ड्रॉप कर दिया गया।अब Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि क्रिएटिव प्लान्स में बदलाव के कारण Trish Stratus का ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस नहीं हो पाया। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि स्ट्रेटस को एक ऐसी स्टोरीलाइन मिलने वाली है, जिसकी वो बहुत लंबे समय से मांग करती आ रही हैं।Fightful ने ये भी बताया कि पिछले हफ्ते बैकी लिंच और कई हाई-लेवल सुपरस्टार्स को साथ लाकर कुछ बड़ा प्लान करने की कोशिश की गई थी। वहीं Raw के प्लान कैंसिल होने के बाद भी स्ट्रेटस के कंपनी ऑफिशियल्स के साथ रिलेशन अच्छी स्थिति में बने हुए हैं। Raw में स्ट्रेटस का अपीयरेंस तो नहीं हो पाया, लेकिन बैकी लिंच और लीटा ने द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स इयो स्काई और डकोटा काई को अगले हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज जरूर किया।WRKD Wrestling@WRKDWrestlingIn case you couldn’t tell, plans changed last minute tonight. Be patient, hang in there, Trish is still on the way. And she will be working a storyline she’s wanted to for quite some time. twitter.com/WRKDWrestling/…WRKD Wrestling@WRKDWrestlingExpect Trish Stratus tonight.266Expect Trish Stratus tonight.In case you couldn’t tell, plans changed last minute tonight. Be patient, hang in there, Trish is still on the way. And she will be working a storyline she’s wanted to for quite some time. twitter.com/WRKDWrestling/…Trish Stratus पूर्व WWE सुपरस्टार Mercedes Mone के साथ मैच चाहती हैंमर्सेडीज़ मोने को WWE में साशा बैंक्स के नाम से जाना जाता था। उन्होंने हाल ही में काइरी को हराकर IWGP विमेंस चैंपियनशिप जीती है। आपको बता दें कि इस मैच को देखने उनकी बेस्ट फ्रेंड बेली भी क्राउड में मौजूद रही थीं। उन्होंने पिछले साल कंपनी को छोड़ा था और एक साल के अंदर दूसरे प्रमोशन में चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। नेओमी भी बैंक्स के साथ उस विवाद में घिरी रही थीं, लेकिन उसके बाद उन्हें किसी भी प्रमोशन में काम करते नहीं देखा गया है।कुछ समय पहले Casual Coversations पर चर्चा करते हुए Trish Stratus ने कहा था कि:"क्या मैं एक या 2 शब्द बोल सकती हूं। मैं साशा बैंक्स के साथ मैच चाहती हूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।