WWE रॉ में इस हफ्ते रिंग में 7 बार की पूर्व चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी हुई। हॉल ऑफ फेमर ट्रिश, इलायस के सैगमेंट के दौरान रिंग में आईं, जब इलायस कनाडा के शहर टोरोंटो की बेइज्जती कर रहे थे। इस बार की रॉ टोरोंटो में हो रही थी और ट्रिश टोरोंटो में ही पली-बढ़ी हैं। कई महीनों बाद WWE रिंग में लौटने वालीं ट्रिश और इलायस के बीच एक मजेदार सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने जमकर एक दूसरे की बेइज्जती की और सैगमेंट के आखिर में उन्होंने इलायस को एक जोरदार थप्पड़ जड़ा। ट्रिश द्वारा इलायस को थप्पड़ मारने की वजह थी उनका बड़बोलापन। इलायस ने खुद ही ट्रिश को कहा कि वो किसी 60 साल की महिला को डेट नहीं करते।
फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ट्रिश स्ट्रेटस जल्द ही रिंग में सिंगल्स मैच लड़ती हुईं नजर आएंगी। महिला के पहले पीपीवी एवोल्यूशन में ट्रिश स्ट्रेटस का सामना एलेक्सा ब्लिस के साथ होगा। WWE ने समरस्लैम से पहले इस मैच की घोषणा की थी। ट्रिश स्ट्रेटस साल 2018 में पहले भी रिंग में नजर आ चुकी हैं। जनवरी में हुई रॉ की 25वीं सालगिरह के दौरान वो कई लैजेंड्री फीमेल सुपरस्टार्स के साथ नजर आई थीं। ट्रिश WWE के पहले विमेंस रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा भी बनी थीं। उनकी एंट्री 30वें नंबर पर हुई थी। रॉयल रम्बल में उन्होंने नाया जैक्स, नटालिया और मिकी जेम्स को एलिमिनेट किया। ट्रिश स्ट्रेटस के करियर की खास बात ये है कि वो चैंपियन रहते हुए रिटायर हुई थीं। लीटा और ट्रिश को WWE में विमेंस रैसलिंग को नए आयाम पर पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। जिस जमाने में WWE द्वारा मॉडल जैसी रैसलर लाई जाती थी, उस दौरान दोनों ने अपनी गजब रैसलिंग स्किल्स और दुश्मनी से खूब वाहवाही लूटी। ट्रिश WWE में रहते हुए 7 बार विमेंस चैंपियन बनीं, जोकि आज भी एक रिकॉर्ड है।