हम पिछले दो साल से देख रहे हैं की पूर्व टीम शील्ड ने ही WWE को डॉमिनेट किया है। चाहे कोई भी लड़ाई रही हो यहाँ शील्ड मेंबर्स ही चर्चा का विषय रहते हैं। जो कभी नहीं हुआ था वो अब हो गया और डीन एम्ब्रोज़ चैम्पियन बन गए। 2015 रॉयल रम्बल से ही कम से कम एक शील्ड मेम्बर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की रेस में रहा है, एक में तो ये तीनों ही थे। कुछ और ही ऐसे फैक्ट्स जो आपने नोटिस नहीं किए होंगे। -रैसलमेनिया 3 1 के बाद से सैथ रॉलिन्स ही ऐसे स्टार हैं जिन्होने रोमन रेन्स को पिन फॉल से हराया है। -रोमन रेन्स ने डीन एम्ब्रोज़ को 2015 के सर्वाइवल सीरीज़ मैच में वर्ल्ड टाइटल के लिए पहली बार पिन किया था। -डीन एम्ब्रोज़ ने अपने पहले वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए सैथ रॉलिन्स को पिन फॉल से हराया। ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे पता चलता है की अभी WWE पूर्व शील्ड के बिना बिल्कुल नहीं चल सकती है। इन लोगों ने पिछले दो सालों से ही WWE का भार संभाला हुआ है। अब ये देखना अहम होगा की कब तक डीन को WWE चैम्पियन रखती है। वैसे समरस्लैम से पहले WWE चाहेगी की कोई और चैम्पियन बने, ताकि रोमन रेन्स खुलके अपना गुस्सा निकाल सकें।