यह बात किसी से छिपी नहीं है कि हल्क होगन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन कम्पनी और उनके बीच सम्बन्ध उतने अच्छे नहीं हैं। इस वजह से रॉ 25 के दौरान एजे स्टाइल्स का हल्कस्टर को ट्रिब्यूट देना काफी आश्चर्यजनक था। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने इस बात का खुलासा किया कि WWE ने एजे स्टाइल्स के लिए इस सेगमेंट को स्क्रिप्ट किया था और इस वजह से इसे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली। TNA के समय से ही एजे स्टाइल्स और हल्क होगन अच्छे दोस्त रहे हैं। रॉ 25 के दौरान रॉयल रम्बल पीपीवी इवेंट में हैंडीकैप मैच से पहले चार्ली करुसो एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू लेने वाले थे। लेकिन स्टाइल्स ने करुसो को आदरपूर्वक इस इन्टरव्यू से जाने को कहा और इसके लिए उन्होंने मीन जीन ओकरलुंड को बुलाया।
ओकरलुंड के सवाल का जवाब देने से पहले स्टाइल्स ने अपनी प्रोमो की शुरुआत होगन को ट्रिब्यूट देकर की। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने यह नहीं बताया है कि WWE यूनिवर्स ने एजे स्टाइल्स को ‘वेल लेट मी टेल यू मीन जीन’ जैसी लाइन का इस्तेमाल करने पर अप्रसन्नता जाहिर नहीं की है या नहीं। इस सेगमेंट के लिए एजे स्टाइल्स ने खुद WWE एडमिनिस्ट्रेशन से बातचीत कर हल्क होगन को ट्रिब्यूट देने की इजाजत मांगी थी। यह पूरा इंटरव्यू स्क्रिप्टेड था और पूरे इंटरव्यू के दौरान स्टाइल्स मुद्दे से नहीं भटके। इस तरह से स्टाइल्स ने IMPACT रैसलिंग के अपने पुराने साथी और दोस्त को ट्रिब्यूट दिया। यह कहना काफी मुश्किल है कि भविष्य में होगन और WWE के संबंध अच्छे होंगे। हालांकि समय के साथ सबकुछ सही हो सकता है लेकिन इस बात को कोई भी आश्वस्त नहीं कर सकता। फिलहाल रैसलमेनिया 34 के दौरान एजे स्टाइल्स का मैच शिंस्के नाकामुरा के साथ होने वाला है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: तनिष्क