जॉन सीना द्वारा अंडरटेकर को WrestleMania मैच की चुनौती देने की वजह का खुलासा

करीब डेढ़ दशक में पहली बार ऐसा हुआ है, जब जॉन सीना को अभी तक नहीं समझ आया कि वो रैसलमेनिया में क्या करने वाले हैं। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ में सीना नजर आए और उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया मैच की भी चुनौती दे डाली थी। हालांकि सीना ने फिर कहा था कि इस मैच का हो पाना नामुमकिन लग रहा है। Wrestling Observer के मुताबिक, सीना द्वारा दिए गए इस कंफ्यूजिंग प्रोमो के पीछे की मंशा फैंस को ये जताने की थी कि WWE ने इस मैच को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और ये मैच अब कभी नहीं होगी। जॉन सीना फिलहाल WWE चैंपियनशिप मैच के लिए फास्टलेन में लड़ते हुए नजर आएंगे। द लीडर ऑफ सीनेशन द्वारा दिए गए प्रोमो से ये बात स्पष्ठ रूप से साफ नहीं हो पाई है कि WWE ने इस मैच को कराने का विचार त्याग दिया है। अब भी ऐसा लग रहा है कि ये मैच होकर रहेगा। फैंस को इसकी शुरुआत फास्टलेन पीपीवी या उसके बाद होने वाले स्मैकडाउन से देखने को मिल सकती है। जॉन सीना भले ही फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले 6 पैक मैच का हिस्सा हों, लेकिन उसके बाद उनका क्या भविष्य होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जॉन सीना WWE मॉडर्न एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। दुनिया भर के देशों में WWE की पहचान बढ़ाने में सीना का खासा योगदान रहा है। उन्होंने WWE के लिए रिंग के अंदर और बाहर जो काम किए हैं, वो बाकी रैसलरों के लिए कर पाना बेहद मुश्किल काम है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर माना जा सकता है कि कंपनी ने सीना के लिए साल के सबसे बड़े शो को लेकर कुछ न कुछ बड़ी प्लानिंग जरूर की होगी। आने वाले हफ्तों में हमें इस बात को लेकर जानकारी मिल जाएगी।