(जिस तरह से लैडर मैच का अंत हुआ है, उससे विमेंस रैसलिंग फैंस काफी नाराज हैं)
(WWE को एतिहासिक मैच का अंत इस तरह नहीं करना चाहिए था)
(पहले विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को एक पुरुष (जेम्स एल्सवर्थ) ने हासिल किया)
(ये कितना अजीब है कि जेम्स एल्सवर्थ ने पहला विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता है)
(मैं स्मैकडाउन पर कोई मजाक करने नहीं आई थी बल्कि ये साबित करने आई थी कि मैं सबसे बेस्ट हूं। जेम्स एल्सवर्थ एक मजाक है)
(मैं और मेरी बेटी WWE नेटवर्क बंद कर रहे हैं कि क्योंकि जिस तरह से लैडर मैच का अंत हुआ है, हम उससे बहुत गुस्सा हैं)
(कार्मेला ने कर दिखाया)
(मैं इस बिजनेस के ईर्द गिर्द पली बढ़ी हूं। मैंने अपना सब कुछ रैसलिंग को दिया है। मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगी कि कोई फालतू शख्स मेरा अच्छा मौका मुझसे छीन कर ले जाए)
(अगर एल्सवर्थ इस डिवीजन में लड़ना चाहते हैं तो कभी भी रिंग में आ जाएं, मैं उनका हाथ तोड़ दूंगी)