WWE का लाइव इवेंट MSG में हुआ फैंस को वो नजारा देखने को मिला जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, लाइव इवेंट में केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप का मैच रखा गया। मैच काफी शानदार हुआ एजे की स्किल्स सभी को देखने को मिली जबकि पूरे मैच में ही एजे स्टाइल्स हावी दिख रहे थे। एजे स्टाइल्स ने टॉप रोप से फॉर आर्म मारके केविन ओवंस को हराया दिया।
इस जीत के साथ स्टाइल्स ने अपने WWE करियर में पहली बार यूएस चैंपियन का खिताब जीता। आपको बता दें की लाइव इवेंट में ज्यादातर टाइटल बदले नहीं जाते लेकिन इस बार ऐसा देखने को मिला। हालांकि अब कहा जा रहा है कि एजे स्टाइल्स को यूएस चैंपियन देने के पीछे WWE की बड़ूी वजह हो सकती है। खैर, एजे की जीत से फैंस के साथ- साथ WWE के सुपरस्टार्स भी काफी खुश दिख रहे हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी
(मैंने देखा एजे को जीतते हुए, बधाई हो दोस्त )
(ऐसा इवेंट फिर कभी देखने को नहीं मिलेगा, एजे को जीत की बधाई)
( नए यूएस चैंपियन को बधाई, सच में फिनोमिनल )
( एजे स्टाइल्स के लिए मैं बहुत खुश हूं)
( बधाई हो एजे स्टाइल्स, तुम अब न्यू यूएस चैंपियन हो)
(केविन ओवंस को MSG में हराकर तुम आखिरकार यूएस चैंपियम बन गए)
( और हमारा न्यू यूएस चैंपियन है एजे स्टाइल्स)
(एक शानदार मैच और बेहतरीन यूएस चैंपियन इस बार देखने को मिला)