(एक मेन रोस्टर में WWE चैंपिनयशिप है और दूसरे सैमी जेन है।)
(स्ट्रोमैन के मैच को भूल जाना चाहिए)
(रैसलमेनिया छिला हुआ लग रहा था)
(निकोलस न्यू जापान की हैडलाइन है। पैसा खर्च करना विंस की गलती होगी)
(उम्मीद करते है कि निकोलस अब ब्रॉक लैसनर की तरह पार्ट टाइमर नहीं होगी)
(निकोलस वाला पल मेरा रैसलमेनिया मोमेंट था)
(रॉ में अब दो पार्ट टाइमर चैंपियन हो गए)
(अगली रैसलमेनिया में निकोलस और लैसनर का मुकाबला होगा)
(एक छोटी सी बच्ची अब सुपरस्टार हो गई)
(रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप अच्छा था और ब्रॉन ने आखिर अपना पार्टनर खोज लिया)
(कल ये ना सुनने को मिले की ब्रॉक लैसनर को निकोलस हरा दे)
(निकोलस की रैसलमेनिया इतिहास में ना हारने वाली स्ट्रीक की शुरूआत हो गई)
(फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते है कि रैसलमेनिया में क्या हुआ)
(रैसलमेनिया रिकॉर्ड: निकोलस 1-0 और स्टिंग 0-1)
(खुशी इस चैंपियन के चेहरे पर देखते ही बनती है)
(निकोलस वाला पल रैसलमेनिया मोमेंट था)
(लैसनर से ज्यादा शो अप निकोलस को किया गया)
(निकोलस और स्ट्रोमैन को बधाई। ये इतिहास में याद रहेगा।)