(सिर्फ रोमन रेंस ही रॉ और रैसलमेनिया की स्टोरीलाइन तैयार कर रहे हैं)
(आज की रॉ शानदार थी। )
(रॉ का शो काफी अच्छा था। रैसलमेनिया के लिए बढिया बिल्डअप था। विमेंस सैगमेंट कुछ खास नहीं थे।)
(जॉन सीना जैसा दूसरा कोई नहीं है। )
(इससे अच्छी रॉ पहले कभी देखी नहीं।)
(एक और अच्छा रॉ का एपिसोड गया और अब अगले का इंतजार)
(रॉ का ओपनिंग सैगमेंट काफी अच्छा था।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच ये अच्छा बना रहे हैं)
(जब रोमन रेंस को सस्पेंड किया गया तो सभी लोगों ने चीयर किया। तो इसका मतलब आप समझ सकते हो)
(पूरा रॉ का शो काफी अच्छा था। )
(मेरा दिमाग घूम रहा था जब जॉन सीना दुनिया के सबसे बड़े रैसलर्स को चुुनौती दे रहे थे)
(जॉन सीना का ये सबसे बेस्ट प्रोमो था।)
(ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैच जीतना चाहिेए था लेकिन ऐसे नहीं। चाहे वो कितने ही बड़े और शक्तिशाली हों उन्हें पार्टनर तो बनाना ही चाहिए। वरना मूर्खता हो जाएगी। वैसे भी वो काफी गुस्से में रहते हैं। )
(रोमन रेंस माइक्रोफोन में अब काफी अच्छे हो गए हैं।)