(रोमन रेंस ने हेमेन को चैंपियनशिप संभालने को कहा ये काफी अच्छा लगा)
(असुका के लिए अभी भी कोई तैयार नहीं है)
(थैंक्यू चैंप रोमन रेंस रॉ में आने के लिए। तुम सबसे शानदार हो। तुम्हारी बहुत इज्जत हैं।)
(रोमन रेंस ने एक और शानदार प्रोमो दिया।)
(अगले हफ्त ब्रॉक और रोमन का आमना साामना होगा और रोमन रेंस इसके लिए पहले से तैयार हैं।)
(रोमन रेंस इस समय शानदार तरीके से मैच को बिल्ड कर रहे हैं। )
(वॉव रोमन रेंस का आना सबसे शानदार।)
(यूनिवर्सल चैंपियन को गाली देना आप सोच सकते है क्या होगा।)
(रोेंडा के सैगमेंट से शो का अंत होना चाहिए था।)
(स्टेफनी मैकमैहन जब भी रिंग में आती है तो मजा आ जाता है।)
(रॉ की रेटिंग रोमन की वजह से है। थोड़ा देर के लिए भी वो आ जाए तो मजा आ जाता हैं।)
(साशा और बेली का मैच बिल्ड करना चाहिए अच्छा होगा।)
(2 हफ्ते पहले जो रोमन रेंस को बू कर रहे थे अब उन्हें पता चल गया होगा की रोमन रेंस क्या चीज है। लगातार दो हफ्ते शानदार प्रोमो।)
(रॉ शानदार थी।)
(इससे अच्छी रॉ नहीं हो सकती हैं। शानदार रॉ देखने को मिली।)