John Cena: WWE Raw के हालिया एपिसो़ड में जॉन सीना (John Cena) की धमाकेदार वापसी हुई। सीना को फैंस की तरफ से बहुत ही ज्यादा समर्थन किया गया और 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन यह देखकर काफी ज्यादा भावुक भी हुए। इस बीच यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने उनके सैगमेंट में दखल दे दिया। थ्योरी ने सीना को WrestleMania में यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि सीना ने पहले इस मैच के लिए मना कर दिया, लेकिन बाद में थ्योरी द्वारा टॉन्ट मारने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। साथ ही लीडर ऑफ सिनेशन ने उनकी बुरी तरह बेइज्जती भी की। अब WrestleMania के लिए सीना और थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल हो गया है। फैंस को यह सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आया और ट्विटर पर इसको लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। इस आर्टिकल में हम फैंस के रिएक्शन के बारे में ही बात करने वाले हैं। WWE Raw में John Cena की वापसी और उनके द्वारा ऑस्टिन थ्योरी की बेइज्जती करने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा?(जॉन सीना जब भी वापस आते हैं मैं रोता हूं, बोस्टन में होने की वजह से यह पल कुछ ज्यादा खास था। वो अपने घर पर वापस आ गए।)JohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsI cry almost every time @JohnCena comes back, but this was extra special with it being in Boston. He’s back home baby! 🥰 #RAW287I cry almost every time @JohnCena comes back, but this was extra special with it being in Boston. He’s back home baby! ❤️🥰 #RAW https://t.co/s6jRrHMU1q(जॉन सीना ने इस पोस्टर के बारे में बात करते हुए अपने प्रोमो से ऑस्टिन थ्योरी को खत्म कर दिया। यह काफी रियल था और वो हम सबकी तरफ से बोल रहे थे।)sindi!🌊@banksprescottthe fact that john cena dragged and ended austin theory in a promo is so real, he’s speaking for all of us#wweraw264the fact that john cena dragged and ended austin theory in a promo is so real, he’s speaking for all of us#wwerawhttps://t.co/CQHkBGfYeJ(जॉन सीना WWE के ग्रेटस्ट ऑफ ऑल टाइम सुपरस्टार हैं। 6 मार्च, 2023 को सीना ने एक शानदार प्रोमो में ऑस्टिन थ्योरी की बुरी तरह बेइज्जती कर दी)#TeamJD@EKCone909John Cena is simply the greatest of all time in WWE.On that night, March 6th 2023, Cena buried Austin Theory in one epic promo. #WWERaw twitter.com/i/web/status/1…338John Cena is simply the greatest of all time in WWE.On that night, March 6th 2023, Cena buried Austin Theory in one epic promo. #WWERaw twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/vfGqwOMw2D(जॉन सीना-ऑस्टिन थ्योरी के सैगमेंट के दौरान मेरा रिएक्शन यह था। हमने मर्डर विटनेस किया।)Kevin.@KWreslingThis is me during this whole John Cena Austin Theory segment. We just witnessed a murder. #WWERaw529This is me during this whole John Cena Austin Theory segment. We just witnessed a murder. #WWERawhttps://t.co/Bu7tzfSMPs(जॉन सीना को भावुक होते हुए देख मैं भी काफी ज्यादा भावुक हो गया)The Black Guy Wrestling Podcast@bgwpodMe getting emotional seeing John Cena getting emotional:314Me getting emotional seeing John Cena getting emotional: https://t.co/jZw1045ugP(जॉन सीना से बेहतर रोस्ट कोई दूसरा नहीं कर सकता है। वो एकदम बेस्ट हैं। सीना WrestleMania का हिस्सा होने वाले हैं।Lily ♡@BellasflairK2Nobody ROAST Like John Cena do, he is the best!!!!! Cena is going to WRESTLEMANIA 🏼#WWERaw21Nobody ROAST Like John Cena do, he is the best!!!!! Cena is going to WRESTLEMANIA 🙌🏼#WWERaw https://t.co/eibhnlEnst(हमें WrestleMania 39 में आखिरकार जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच देखने को मिलने वाला है)Real-EST 🥤@WrestlinRealestWe’re actually getting John Cena vs Austin Theory at Wrestlemania 34442We’re actually getting John Cena vs Austin Theory at Wrestlemania https://t.co/DOr5o0YJN0(द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जॉन सीना WWE में वापसी के बाद मिले जबरदस्त समर्थन की वजह से भावुक हो गए। वो कितने भी बड़े हॉलीवुड स्टार क्यों ना बन जाए, लेकिन WWE फैंस के लिए उनका प्यार हमेशा सबसे ऊपर रहेगा)Shivam@PredictionSmpThe Greatest of all time @JohnCena gets emotional on his WWE return due to massive crowd pop and chants on his entry. No matter he is now a big Hollywood star but his love for WWE Fans will be always on top #WWERaw #JohnCena5The Greatest of all time @JohnCena gets emotional on his WWE return due to massive crowd pop and chants on his entry. No matter he is now a big Hollywood star but his love for WWE Fans will be always on top 🔥👌#WWERaw #JohnCenahttps://t.co/uTs4ix3XNHWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।