जॉन सीना ने सुपर शोडाउन के बाद हुए स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में शानदार वापसी की और द फीन्ड ने उन्हें रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा गोल्डबर्ग और रोमन रेंस भी आमने सामने आए, दोनों के बीच रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया गया है।स्मैकडाउन के धमाकेदार एपिसोड और रेसलमेनिया के हुए बड़े ऐलान के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसलाGreat show tonight. John Cena’s return got me to the TD Garden and it didn’t disappoint. Wrestlemania just got a huge bump. #Smackdown— Charles McCarthy (@CharlieMac81) February 29, 2020(आज का शो शानदार था। जॉन सीना की वापसी ने निराश नहीं किया और उनके आने से रेसलमेनिया को भी भी ह्यूज बंप मिल गया। )Seeing John Cena back on WWE t.v. after all this time was so good. 😊👍#WWE #WelcomeBackJohnCena #CenationForever #SmackDown— Tanay (@tanaymishra007) February 29, 2020(जॉन सीना को WWE टीवी पर इतने समय बाद वापस देखते हुए काफी अच्छा लग रहा है)They honestly should do a fatal four-way match at wrestlemania! #TheFiend vs #JohnCena vs #Romania vs #Goldberg for the #UniversalTitle !! It’s a win win for everyone! Wwe and the fans! And would be a crazy match! Plz fix what what messed up @WWE #Smackdown pic.twitter.com/psh3beqsX6— Jared Myers (@Jared0wweYT) February 29, 2020(WWE को रेसलमेनिया में जॉन सीना vs द फीन्ड vs गोल्डबर्ग vs रोमन रेंस के बीच फैटल 4 वे मैच का ऐलान करना चाहिए। इससे सभी का फायदा और यह एक शानदार मैच हो सकता है। जो खराब हो चुका है, उसे फिक्स करना चाहिए)Super excited for Wrestlemania this year. Can’t wait for my hero @johncena to face the fiend as my another hero romanreigns face in a dream match against the Icon-Face of WCW, Goldberg… https://t.co/kP3crJRVhY— Alex Lama (@alexlama36) February 29, 2020(इस साल के रेसलमेनिया के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं। मैं अपने हीरो जॉन सीना को फीन्ड के खिलाफ लड़ते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता और मेरे दूसरे हीरो रोमन रेंस का गोल्डबर्ग के खिलाफ ड्रीम मैच भी होगा)THAT WAS THE BEST SMACKDOWN IN 2020. FIEND VS CENA & GOLDBERG VS ROMAN. THAT'S EXACTLY WHAT I WANTED!!!! WrestleMania season is the best pic.twitter.com/BXQUUJIwyI— Shay (@shaykayzman1234) February 29, 2020(यह 2020 का स्मैकडाउन का सबसे शानदार एपिसोड था। फीन्ड vs सीना, गोल्डबर्ग vs रेंस, यह ही मुझे चाहिए था। रेसलमेनिया सीजन बेस्ट होता है)My all time favourite versus my current favourite. I am hyped for this match! #JohnCena #Smackdown— Liz 🔮 (@oheyliz91) February 29, 2020(मेरे ऑलटाइम फेवरेट का मुकाबला मेरे मौजूदा फेवरेट के खिलाफ। मैं इस मैच के लिए काफी उत्साहित हूं। )The Fiend vs John Cena at Mania should’ve been the Universal Title match. Two men who don’t quit, that fight would’ve gone on for 5 hours before we get a pin.#Smackdown— Rick (@creatorick) February 29, 2020(रेसलमेनिया में द फीन्ड और जॉन सीना का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना चाहिए था। यह एक बेहतरीन मैच हो सकता था चैंपियनशिप के लिए, जोकि काफी लंबा चल सकता था)THE BEST ENTRANCE IN ALL THE ENTERTAINMENT!!! #JohnCena @JohnCena #SmackDown pic.twitter.com/WVYQxlOgTr— Tanisha Arya (@Wwetanisha_arya) February 29, 2020