"WWE के लिए अच्छा नहीं है"- Stephanie McMahon के इस्तीफे के बाद Vince McMahon पर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर निकाली भड़ास 

WWE
WWE से Stephanie McMahon के इस्तीफे के बाद फैंस का क्या रहा रिएक्शन?

WWE: WWE फैंस के लिए साल 2023 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और हाल ही में कंपनी की Co-Coo स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सभी को चौंका दिया। स्टैफनी से किसी ने भी इस फैसले की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के जाने के बाद उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया।

हालांकि पिछले हफ्ते पहले विंस मैकमैहन की कंपनी में वापसी की पुष्टि की गई और अब इस बात का ऐलान किया गया कि मिस्टर मैकमैहन एक्जीक्यूटिव चेयर होंगे। इसी के साथ स्टैफनी ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया। साथ ही स्टैफनी ने जरूर इस बात को कंफर्म किया है कि निक खान कंपनी के COO रहेंगे और क्रिएटिव की जिम्मेदारी ट्रिपल एच ही संभालेंगे।

देखना होगा कि कंपनी में आने वाले समय में और क्या देखने को मिलता है। कुछ फैंस स्टैफनी के फैसले से काफी ज्यादा आहत हैं और उनका गुस्सा भी ट्विटर पर देखने को मिला। विंस मैकमैहन के ऊपर भी भड़ास निकली है।

Stephanie McMahon द्वारा WWE से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा?

(ऐसे काफी कम लोग हैं जिनकी मैं तारीफ करती हूं। थैंक्य स्टैफनी। )

There aren’t many people who I admire or want to model myself after more. Thank you Stephanie. twitter.com/stephmcmahon/s…

(जो भी आपने किया उसके लिए शुक्रिया स्टैफनी मैकमैहन। साथ ही हमारे साथ हमेशा अच्छा रहने के लिए थैंक्यू)

@StephMcMahon Thank you for everything and thank you for always being so great to us. 🙏🏽

(शुक्रिया स्टैफनी मैकमैहन। )

@StephMcMahon Thank you, Steph. For everything. 🙏

(मैं यह नहीं पूछना चाहूंगा कि स्टैफनी ने आखिर क्यों इस्तीफा दिया। मैं बताऊंगा कि वो एक बेहतरीन वुमेन हैं। वो काफी टैलेंटिड हैं और युवा विमेंस के लिए रोल मॉडल भी हैं।)

I Don’t Pretend To Know How Or Why Stephanie Has Resigned From Her Position. I Will Tell You That Undoubtedly She Is An AWESOME WOMAN That I Met At 12 Years Of Age. Incredibly Talented, Beautiful To Know! A Role Model To All Young Woman And SIMPLY PUT THE BEST! Keep Kicking Ass! https://t.co/XuI0UlSgRj

(स्टैफनी मैकमैहन का रिजाइन करना WWE के लिए अच्छा नहीं है। विंस मैकमैहन का चेयरमैन के तौर पर आना भी कंपनी के लिए अच्छा नहीं है)

Stephanie McMahon resigning is NOT good for WWE. Vince McMahon back as executive chairman is NOT good for WWE. 😔

(कोई कुछ भी कहे, लेकिन स्टैफनी मैकमैहन का कंपनी की जिम्मेदारी संभालना स्पोर्ट्स इंडस्ट्री/बिजनेस के लिए काफी बड़ा मोमेंट रहेगा।)

Regardless of what anyone says Stephanie McMahon being in charge of WWE will forever be a huge moment for women in the sports industry/business! She made HERstory! https://t.co/LjZ0mWpkXf

(विंस मैकमैहन के बाद जो रेसलर्स कंपनी में वापस आए, वो यह बात जानने के बाद कि उनकी वापसी हो रही है)

Wrestlers that came back to the WWE just because Vince McMahon was gone finding out he’s coming back https://t.co/Grt8DbqRwe

(अभी 2023 में दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और विंस मैकमैहन की वापसी हो गई है, साथ ही स्टैफनी मैकमैहन ने Co-CEO के पद से इस्तीफा भी दे दिया)

Vince McMahon came back and Stephanie McMahon stepped down as Co-CEO… We’re not even 2 weeks into 2023! https://t.co/Qf912c7d6V

(विंस मैकमैहन मैंने आपसे सिर्फ यह मांगा था कि WWE से चले जाइए आप। )

To @VinceMcMahon only I beg you too just be gone from the WWE https://t.co/4lqDt4yAiR

(स्टैफनी मैकमैहन का जाना बिल्कुल भी अच्छी चीज़ नहीं है। मुझे नहीं पता आप इसे कैसे फ्रेम करेंगे।)

Stephanie McMahon being gone isn't a good thing. I don't care how you frame it..

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment