WWE में पिछले कुछ समय से काफी सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया है। अप्रैल में शुरू हुआ सफर अभी तक जारी है। यह लगातार चौथा महीना है जब WWE ने कंपनी से किसी न किसी सुपरस्टार्स को रिलीज किया ही है। हाल ही में WWE ने ट्वीट करते हुए इस बात का ऐलान किया कि ब्रे वायट (Bray Wyatt) अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें रिलीज कर दिया गया है।इससे पहले अप्रैल, मई, जून में दो बार और अब जुलाई में भी WWE ने फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार को रिलीज किया। हालांकि ब्रे वायट को रिलीज करने का फैसला काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि एक तो किसी ने भी इस फैसले की उम्मीद नहीं की थी और दूसरा कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द उनकी टीवी स्क्रीन पर वापसी होगी।हालांकि WWE ने दो बार के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन और एक बार के पूर्व WWE चैंपियन को रिलीज करके फैंस और उनके साथी सुपरस्टार्स बड़ा झटका दिया है। कई रेसलर्स ब्रे वायट को रिलीज किए जाने के बाद काफी भावुक भी हुए।आइए नजर डालते हैं ब्रे वायट को WWE से रिलीज किए जाने के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:(ब्रदर मैं आपका इंतजार कर रहा हूं।Brother I’m waiting!!!!!! pic.twitter.com/7UOA8N8XgT— Adam Scherr (@Adamscherr99) July 31, 2021He’s got the world in his hands 💙 @WWEBrayWyatt— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) July 31, 2021(यह बिल्कुल भी सच नहीं हो सकता है)This can't be true. 🖤 .@WWEBrayWyatt— Bronson Reed (@bronsonreedwwe) July 31, 2021(शुक्रिया ब्रे वायट)Thank you @WWEBrayWyatt— Ember NXT Moon Palmer (@WWEEmberMoon) July 31, 2021(WWE ने ब्रे वायट को रिलीज करके एक क्रिएटिव जीनियस को खो दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि ब्रे वायट को खुशी मिले और वो एक बार फिर रेसलिंग एवं जिंदगी में खुद को रिक्रिएट कर पाएं।)With @WWE’s release of @WWEBrayWyatt the company has lost a true visionary and a creative genius; one of the most innovative makers of mayhem pro-wrestling has ever seen.Here’s hoping Bray finds happiness and recreates himself once again - in wrestling, in life...or both. https://t.co/9Ol7wCKANI— Mick Foley (@RealMickFoley) July 31, 2021(मेरे हिसाब से आप कहना चाहते हैं कि बार-बार शानदार गिमीक लाने के लिए शुक्रिया, जोकि काफी जबरदस्त थे। हमें नहीं पता था कि उसे किस तरह बुक करे और हमने उसे किसी और को दे दिया जिससे पैसे बनाए जा सके। हमने आपको जाने दिया।)I think what you meant to say was: “Thank you so much for coming up with such an incredible gimmick(time & time again)one so cool & over, we really didn’t know how to book it right. So we just gave it to someone else so we can still make ALL the money off of it & let you go”🤷🏻‍♀️ 🤯 https://t.co/rWVtbxOioA— Mickie James~Aldis (@MickieJames) July 31, 2021(मैं इंतजार करती कि ब्रे वायट डार्क साइड को जॉइन करेंगे)Me waiting for @WWEBrayWyatt to come to the dark side 🙃 pic.twitter.com/LqsupvMWym— CHELSEA GREEN (@ImChelseaGreen) July 31, 2021(बिहाइंड द कैमरा शानदार पर्सन रहने के लिए ब्रे वायट आपका शुक्रिया। पिछले दशक में आप रेसलिंग के सबसे बेस्ट कैरेक्टर में से एक रहे हैं।)Thank you @WWEBrayWyatt for being a great person behind the camera .. And for being one of the, if not the best character in wrestling in the last decade#ThankYouBray pic.twitter.com/C83ggLzkMV— James Ellsworth (@realellsworth) July 31, 2021(स्पॉइलर अलर्ट: ब्रे वायट एक शानदार टैलेंट, सुपर क्रिएटिव हैं। वो जिंदगी में कुछ भी करेंगे सफल ही होंगे। यह बहुत अच्छा है कि उन्हें देखने को मिलेगा कि आप लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।)*SPOILER ALERT*@WWEBrayWyatt is an amazing talentSuper Creative & will be a success in whatever he chooses in lifeIt's cool he gets to see how much you all appreciate him pic.twitter.com/4sVK8YUPik— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) July 31, 2021(यकीन नहीं होता है कि यह WWE में ब्रे वायट का आखिरी मुकाबला था।)Crazy to think that this was Bray Wyatt's last match in WWE. pic.twitter.com/YxIMTUWxt8— Denise Salcedo (@_denisesalcedo) July 31, 2021(आपने मुझे काफी प्रेरित किया है।)U inspired me... @WWEBrayWyatt 🙏🏾🙏🏾❤❤— Just Different (@swerveconfident) July 31, 2021