WWE में हर हफ्ते अब कुछ ना कुछ नई खबर फैंस को मिल रही है। पिछले कुछ महीनों से लगभग हर हफ्ते किसी ने किसी सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा रहा है। कुछ हफ्ते तो ऐसे गए जब एक दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार्स की छुट्टी कर दी गई। WWE ने कई दिग्गजों को रिलीज कर दिया और इसमें ऐसे सुपरस्टार्स भी थे जो मौजूदा रोस्टर में काम करते थे। इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी फैंस ने जताई।WWE ने 6 अगस्त को NXT के 13 सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया और इस लिस्ट में कुछ अच्छे रेसलर्स भी शामिल थे। Fightful की रिपोर्ट ने सबसे पहले खुलासा किया था कि WWE ने ब्रॉन्सन रीड, बॉबी फिश, टायलर रस्ट, मर्सिडेस मार्टिनेज, लियोन रफ, जायंट जंजीर, जेक एटलस, एरी स्टर्लिंग, कोना रीव्स, स्टीफन स्मिथ, जेचरीह स्मिथ, डेसमंड ट्रॉय और एशर हेल को रिलीज कर दिया।WWE सुपरस्टार्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाएंविंस मैकमैहन द्वारा लिए गए इन फैसलों से कोई खुश नजर नहीं आया। कई दिग्गजों ने WWE के ऊपर बड़े आरोप लगाए। कुछ दिन पहले ब्रे वायट को भी कंपनी ने निकाल दिया गया था। इसके बाद भी काफी बवाल हुआ। WWE ने सुपरस्टार्स को निकालने का कारण बजट में कमी बताया। हालांकि इस बात को अब ज्यादातर लोग सही नहीं मान रहे हैं। WWE को इस साल काफी फायदा हुआ है और इसके बाद भी बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। WWE द्वारा इन सुपरस्टार्स को रिलीज करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन सामने आए।J Rock is so talented. He deserves the world man. https://t.co/DR9ZBWZS7s— Cassie Lee (@CassieLee) August 7, 2021(जूनियर रॉक काफी टैलेंटेड हैं। वो यहां रहना डिजर्व करते थे।)💔 https://t.co/GGJknfi8CO— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) August 7, 2021"U all made me 10X better"❤🙏🏾 pic.twitter.com/66OGIvwVrc— Just Different (@swerveconfident) August 7, 2021(तुम सभी ने मुझे 10 गुना बेहतर बना दिया।)Sooo much TALENT!!!!!!!!🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯— PRIME Alexander (@CedricAlexander) August 7, 2021(बहुत ज्यादा टैलेंट।)The MONSTER is now on the LOOSE!!!!!! JAY THA GAWD VS BRONSON REED Somebody BOOK IT ! https://t.co/isXzmvduzK— JTG ( JAY THA GAWD ) (@Jtg1284) August 7, 2021(मॉन्स्टर को इन्होंने खो दिया। कोई अब इन्हें बुक करो।)I think now more than ever it’s obvious, - @AEW is the best pro wrestling company in the world today! Both for fans ...and especially for performers. Nothing can stop us now!— Chris Jericho (@IAmJericho) August 7, 2021(प्रो रेसलिंग में इस समय AEW सबसे बेस्ट है। हमें कोई नहीं रोक सकता। मेरे हिसाब से WWE ने पहली बार ऐसा किया।)💔— 紫雷イオ、Io Shirai (@shirai_io) August 7, 2021💔💔— Tegan Nox 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿 (@TeganNoxWWE_) August 7, 2021My heart breaks again— Ivar (@Ivar_WWE) August 7, 2021(मेरा दिल दोबारा टूट गया।)It doesn’t matter where you end up, you’ll be successful!!!! You’re a god damn star.— CHELSEA GREEN (@ImChelseaGreen) August 7, 2021(फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहां खत्म किया। आप हमेशा सफल हो। आप सबसे शानदार हो।)😔— Franky Monet (@FrankyMonetWWE) August 7, 2021😬😬 pic.twitter.com/JBJt7u3kXl— Alex Zayne (@AriSterlingWWE) August 7, 2021#BronsonReed is such a believable badass athletic big dude! Hope to see more of him on tv— James Ellsworth (@realellsworth) August 7, 2021(उम्मीद है कि आप दोबारा टीवी पर नजर आओगे।). @AriSterlingWWE is a really really talented wrestler,I think.Hope to see you in someday again.GOOD LUCK!!若く才能溢れるレスラーと戦えて光栄でした。またいつかどこかで、きっと。— KUSHIDA (@KUSHIDA_0904) August 7, 2021(एरी स्टर्लिंग बहुत ही टैलेंटेड रेसलर हैं। उम्मीद है कि दोबारा एक दिन जरूर देखेंगे।)Really sorry to see this. Times are really tough right now, but for the released talent, this can be a blessing in disguise. Don’t let this be your end, this should be your beginning. Get hyped! The world is now your oyster! https://t.co/nNiAMxI6CI— Dean Muhtadi (@MojoMuhtadi) August 7, 2021(इस चीज को देखकर बहुत बुरा लगा।)