WWE सुपरस्टार और NXT चैंपियन समोआ जो (Samoa Joe) ने हाल ही में बहुत बड़ा ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया। जो ने ऐलान किया कि उन्हें चोटिल होने के कारण NXT चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ रहा है। जो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी को यह बुरी खबर दी।आपको बता दें कि समोआ जो ने NXT TakeOver में कैरियन क्रॉस को हराते हुए अपने करियर में तीसरी बार इस चैंपियनशिप को जीता था और ऐसा करने वाले वो पहले सुपरस्टार बने थे। जो ने हालांकि साफ किया कि वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर अपनी चैंपियनशिप के लिए वापस जरूर आएंगे। समोआ जो के अगले प्रतिद्वंदी के लिए NXT में फैटल 4वे मैच होने वाला था। अब उम्मीद है कि इस मैच में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।समोआ जो के WWE NXT चैंपियनशिप छोड़ने का ऐलान करने के बाद ट्विटर पर फैंस की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:(यह बुरी खबर है और समोआ जो जल्दी ठीक हो। यह कहने के बाद और जो समोआ जो ने कहा ब्रांड के लिए ट्रिपल एच इस चैंपियनशिप के लिए मुझे मौका मिले।)Terrible news, blessings and I hope you recover soon @SamoaJoe … that said… and quoting Samoa… For the brand… @TripleH give me a shot at this title. #LuchaLibre4Life #WWENXT 👊🏽☠️🇲🇽 https://t.co/aQGGJwd3Pe— SANTOS ESCOBAR💀🇲🇽 (@EscobarWWE) September 13, 2021(मुझे बहुत दुख हो रहा है कि समोआ जो को एक बार फिर इंजरी के कारण साइडलाइन होना पड़ रहा है। उम्मीद है कि वो अब काइल ओ राइली को WWE NXT चैंपियन बनाएंगे)I hate to see @SamoaJoe get sidelined again due to an injury, but I hope they put the @WWENXT belt on @KORcombat.— NISSI ICASIANO (@Nissi_Icasiano) September 13, 2021(मुझे समोआ जो के लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने वापसी के लिए बहुत मेहनत की थी और चैंपियनशिप को जीता था। अब उन्हें इसे छोड़ना पड़ गया। हालांकि हेल्थ हमेशा पहले आती है और मुझे उम्मीद है कि जो जल्दी ठीक होंगे।I feel really bad for Samoa Joe. He worked so hard to make his return and win the NXT title before having to relinquish it.But health always comes first, and I hope that Joe gets well soon.— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) September 12, 2021(समोआ जो द्वारा उनके टाइटल को छोड़ने की खबर काफी बुरी लगी। अब NXT में होने वाला फैटल 4वे मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। WWE NXT के नए एरा की शुरुआत करने का अच्छा तरीका)Devastated to hear @SamoaJoe has to relinquish the title but it's makes the 4 way on Tuesday incredibly exciting. Great way to launch a rebrand #wwenxt— Mike Bristow (@MichaelBristo) September 13, 2021(सबसे जरूरी, समोआ जो आप जल्दी ठीक हो जाइए)Most importantly, get well soon @SamoaJoe 🤟🏾 https://t.co/adPngkTWsv— Carmelo Hayes (@Carmelo_WWE) September 13, 2021(मुझे समोआ जो के लिए काफी बुरा लग रहा है)I actually feel bad for him. ffs.. #SamoaJoe #NXT https://t.co/p4NWQY4WqQ— Leon (@itslegendgames) September 13, 2021(समोआ जो के लिए काफी बुरा लग रहा है। उन्हें रिकवरी के लिए ऑल द बेस्ट)Absolutely gutted for Samoa Joe, just getting started again. All the best on the recovery dude. @SamoaJoe #WWENXT https://t.co/n6sTajAMPH— Justin Rice (@Justin23Rice) September 13, 2021(NXT चैंपियन समोआ जो को चोटिल होने के कारण अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। आप जल्दी ठीक हो जाइए और रिंग में आपकी वापसी का इंतजार रहेगा।)NXT Champion Samoa Joe has relinquished his title due to injury. Samoa Joe @SamoaJoe wishing you a speedy recovery and can't wait for your return to the ring.— Debra Deans (@debra_deans2) September 13, 2021(पता नहीं अच्छे लोगों के साथ बुरी चीजें क्यों होती हैं? जो पहले की तरह एक फाइटिंग चैंपियन हो सकते थे। उम्मीद करते हैं कि काइल ओ राइली नए चैंपियन बनने में कामयाब होंगे।)NOOOOOOOOOO! Why bad things happen to good people ?! Joe could've been a fighting champion like he was before. Hopefully Kyle O'Reilly becomes the new champion. #WWENXT #samoajoe https://t.co/eqdxX96Biu— Adhm21 (@Adhm214) September 12, 2021