(मैच बहुत जबरदस्त था, मैं चाहता था कि ये मैच कभी खत्म ना हो। लैसनर और समोआ जो दोनों ने अच्छा काम किया)
(बैल बजने से पहले ही ब्रॉक लैसनर टेबल पर पड़े हैं, ऐसा पहले कभी नहीं देखा)
(मुझे थोड़े लंबे मैच की उम्मीद थी)
(समोआ जो ने साबित किया कि क्यों वो ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे विरोधी हैं)
(समोआ जो को मॉन्स्टर बनाने में कई हफ्ते लगे थे और वो एक ही f5 में ढेर हो गए)
(ठीक-ठाक मैच जिसका बेकार अंत हुआ)
(समोआ जो ने शानदार काम किया, एक रीमैच तो बनता है)
(अब समोआ जो के लिए अगला कदम क्या होगा)
(समोआ जो तुम्हें चैंपियन बनना चाहिए था)
(और WWE सोचती है कि फैंस सीएम पंक के चैंट्स क्यों करते हैं)
(समोआ जो शानदार थे,लेकिन आज ब्रॉक लैसनर की किस्मत अच्छी रही)
(WWE...ऐसा क्यों किया? समोआ जो को हराने के लिए सिर्फ 1 F5)
(अगर अब समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर का मैच नहीं किया गया तो मुझे काफी निराशा होगी)