WWE फैंस को गोल्डबर्ग के रूप में नया यूनिवर्सल चैंपियन मिल गया है। फास्टलेन के मेन इवेंट मैच में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को सिर्फ 1 स्पीयर और 1 जैकहैमर देकर हराया और चैंपियनशिप जीती। गोल्डबर्ग ने कुछ ऐसा ही सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किया था, तब फर्क सिर्फ इतना था कि वहां किसी स्टार ने मैच के दौरान दखल नहीं दी थी। आज गोल्डबर्ग-केविन ओवंस का मैच शुरु होने के बाद क्रिस जैरिको का म्यूजिक बजा और इसी का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को स्पीयर और जैकहैमर देकर खिताब अपने नाम किया। अब रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। ट्विटर पर गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के बाद फैंस ने जबरदस्त तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दी: Lose Owens Lose. #WWE. #Raw #FastLane. #WWEFastlane. #UniversalChampionship. #WWENetwork — Zack (@QueensIceZ) March 6, 2017 @Goldberg vs @BrockLesnar at wrestlemania for the universal championship #WWE #WrestleMania #UniversalChampionship — Tyler Elliott (@cool_elliott) March 6, 2017 (रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होगा) @WWE I think everyone in the world Knew that was gonna happen to KO #FastLane #UniversalChampionship #FireWriters — Scooooooob (@2kScoob) March 6, 2017 (मुझे लगता है कि सारी दुनिया जानती थी कि केविन ओवंस के साथ ये होकर रहेगा) The look on #Oldberg's son's face....He's like, "My dad just had the most boring match of the night." #WWEFastlane #UniversalChampionship pic.twitter.com/Hra5v88cVo — Sean CoROCKin'! (@BLoafX) March 6, 2017 (गोल्डबर्ग के बेटे के चेहरे पर ऐसा रिएक्शन है, जैैसे वो कह रहे हैं कि मेरे पापा ने आज का सबसे बोरिंग मैच लड़ा) What a joke @WWE . Crappy finish to #WWEFastlane . no one wants to see Lesnar/Goldberg for the #UniversalChampionship. #NotMyChampion — Jerry Devereaux (@JerrD74) March 6, 2017 (क्या बकवास मैच था) We Need Stone Cold as a Special Guest Referee for #GoldbergVsLesnar #WrestleMania #UniversalChampionship #WWEFastlane #Fastlane — Jet Trivino (@jettrivino) March 6, 2017 (रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच में स्टोन कोल्ड गेस्ट रैफरी होने चाहिए) Apparently Owens lost in 20 seconds. Ugh....#WWEFastlane #UniversalChampionship — Carlos J. Menendez (@CarlitosWay419) March 6, 2017 (केविन ओवंस 20 सेकेंड से भी कम समय में हार गए) As much as I love Goldberg, I don't believe any part timer who barely puts in work should be champion #UniversalChampionship #WWEFastlane — Robert Garcia (@freesix4) March 6, 2017 (मैं गोल्डबर्ग को प्यार करता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि पार्ट टाइम रैसलर को चैंपियन नहीं बनना चाहिए) I REALLY HOPE THAT LESNAR KILLS GOLDBERG AT WRESTLEMANIA #UniversalChampionship #WWEFastlane — Italo Santana (@BulletClubItal) March 6, 2017 (उम्मीद करता हूं कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग की धुनाई करेंगे) Not my #UniversalChampionship pic.twitter.com/YnLGBSoZVw — zach (@____zach__) March 6, 2017 That didn't protect KO in the slightest. He looked like a coward. #UniversalChampionship — PWM - WWE Coverage. (@ProWrestlingMag) March 6, 2017 (इस मैच में केविन ओवंस कायर रैसलर नजर आए) I swear, WWE hate their fans. #UniversalChampionship #WWEFastlane — Nick (@NickNbar11) March 6, 2017 (मुझे लगता है कि WWE अपने फैंस को नफरत करती है) At 50 years, 2 months and 6 days, @Goldberg is the oldest superstar to win the #UniversalChampionship in @WWE history #WWEFastlane — TheBrianMo (@TheBrianMo) March 6, 2017 (गोल्डबर्ग चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज रैसलर बने)