WWE फैंस को गोल्डबर्ग के रूप में नया यूनिवर्सल चैंपियन मिल गया है। फास्टलेन के मेन इवेंट मैच में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को सिर्फ 1 स्पीयर और 1 जैकहैमर देकर हराया और चैंपियनशिप जीती। गोल्डबर्ग ने कुछ ऐसा ही सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किया था, तब फर्क सिर्फ इतना था कि वहां किसी स्टार ने मैच के दौरान दखल नहीं दी थी। आज गोल्डबर्ग-केविन ओवंस का मैच शुरु होने के बाद क्रिस जैरिको का म्यूजिक बजा और इसी का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को स्पीयर और जैकहैमर देकर खिताब अपने नाम किया। अब रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। ट्विटर पर गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के बाद फैंस ने जबरदस्त तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दी:
(रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होगा)
(मुझे लगता है कि सारी दुनिया जानती थी कि केविन ओवंस के साथ ये होकर रहेगा)
(गोल्डबर्ग के बेटे के चेहरे पर ऐसा रिएक्शन है, जैैसे वो कह रहे हैं कि मेरे पापा ने आज का सबसे बोरिंग मैच लड़ा)
(क्या बकवास मैच था)
(रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच में स्टोन कोल्ड गेस्ट रैफरी होने चाहिए)
(केविन ओवंस 20 सेकेंड से भी कम समय में हार गए)
(मैं गोल्डबर्ग को प्यार करता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि पार्ट टाइम रैसलर को चैंपियन नहीं बनना चाहिए)
(उम्मीद करता हूं कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग की धुनाई करेंगे)
(इस मैच में केविन ओवंस कायर रैसलर नजर आए)
(मुझे लगता है कि WWE अपने फैंस को नफरत करती है)
(गोल्डबर्ग चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज रैसलर बने)