विंस मैकमैहन ने पिछले साल क्रिसमस से पहले हुई रॉ में आकर कहा था कि कंपनी अब वही करेगी जो फैंस चाहेंगे। ज्यादातर फैंस बैकी लिंच को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखना चाहते थे। WWE ने फैंस की मांग को स्वीकारते हुए बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी के बीच मैच बुक किया। लेकिन लगता है कि विंस मैकमैहन अपने द्वारा कही गई बात को डेढ़ महीने बाद ही भूल गए।
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने बैकी लिंच को उनके व्यवहार और पिछले हफ्ते ट्रिपल एच, स्टैफनी पर किए गए अटैक की वजह से 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। 60 दिन का मतलब है कि बैकी लिंच, रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विंस ने बैकी लिंच की जगह शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया मैच में शामिल कर लिया है।
(विंस मैकमैहन तुम घर जाओ, तुम नशे में हो)
(इस चीज़ की कोई जरूरत नहीं थी)
(अगर बैकी लिंच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं हुईं, तो मैं रैसलमेनिया नहीं देखूंगा)
(मुझे ट्रिपल थ्रेट मैच से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन बैकी ने अगर रोंडा राउज़ी को पिन या सबमिट कराकर जीत हासिल नहीं की, तो मैं दंगे कर दूंगा)
(बैकी लिंच को रैसलमेनिया मैच से हटाना बेवकूफी भरा कदम है)
(किसी को भी ट्रिपल थ्रेट मैच की जरूरत नहीं है, बैकी लिंच ने रैसलमेनिया मैच का मौका खुद कमाया था)
(बैकी लिंच आपको कोडी रोड्स की ऑल एलीट रैसलिंग जॉइन कर लेनी चाहिए)
(WWE फैंस इस बात पर बहुत नाराज हो रहे हैं कि शार्लेट को रैसलमेनिया मैच में शामिल किया गया है। सोचिए अगर बैकी लिंच को शार्लेट ने हरा दिया तो फैंस की प्रतिक्रिया कैसी होगी)
(रॉ के एक ही एपिसोड में शार्लेट को WWE की सबसे बड़ी हील बना दिया गया है)
(हमें मेन इवेंट में 'द मैन' की जरूरत है)
(फैंस रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच नहीं देखना चाहते)