WWE ने आखिरकार एलान कर ही दिया कि रैसलमेनिया 33 में डैडमैन का सामना द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ होगा। येे अंडरटेकर के करियर का आखिरी WWE मैच हो सकता है। इस रैसलमेनिया मैच की शुरुआत के बीज रॉयल रम्बल के दौरान बोए गए थे, जब रोमन रेंस ने रॉयल रम्बल मैच में अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था, तभी से अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रैसलमेनिया में इन दोनों स्टार्स का मुकाबला होगा। विंस मैकमैहन काफी पहले से चाहते थे कि रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मैच हो। ऐसे में अब इसका आधिकारिक एलान कर दिया गया है। रोमन रेंस और अंडरटेकर के रैसलमेनिया मैच के एलान के बाद रोमन रेंस के फैंस बहुत खुश नजर आए औऱ उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया।
(अगर WWE ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में रिटायर किया तो ऐसा होगा)
(रोमन रेंस द्वारा अंडरटेकर को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे रोमन का आत्मविश्वास पसंद आ रहा है)
(WWE रोमन रेंस का यार्ड है औऱ वो अंडरेटकर को हराएंगे)
(रोमन रेंस, अंडरेटकर का करियर खत्म कर देंगे)
(रैसलमेनिया मैच में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए)