2017 में स्मैकडाउन लाइव का पहला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर शानदार तरीके से खत्म हुआ। इस बार पीपीवी में हमें दो नए चैम्पियन देखने को मिले, इसमें सबसे खास बात रही ब्रे वायट ने WWE में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और अब उनका सामना रैसलमेनिया 33 में इस साल के रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। इसके अलावा नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप अपने नाम की, तो अमेरिकन एल्फा ने टैग टीम टर्मोईल मैच में टैग टीम गोल्ड को डिफ़ेंड किया। आइए नज़र डालिए इस शानदार एपिसोड के बाद क्या रही ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:
(क्या शानदार पल, नेओमी नई चैम्पियन)
(एक शानदार मैच, लेकिन डबल काउंट आउट से खत्म होना दुखद)
(टायलर ब्रीज को सिंगल रन मिलना चाहिए)
(आखिरकर वो दिन आ ही गया, जब ब्रे वायट WWE चैम्पियन बन ही गए)
(ब्रे वायट अपनी राह पर चलकर WWE चैम्पियन बन ही गए)
(आज दो लोगों के सपने पूरे होते दिखे)
(नेओमी NXT स्टार थी और उन्होंने अपनी चमक यहाँ भी दिखाई)
(रैंडी ऑर्टन ने एक शानदार मैच जीता, हार्पर एक स्टार हैं)
(निकी का शानदार फॉरआर्म)
(रैसलमेनिया में अब 49 दिन बाकी है,लेकिन चीजें अच्छी नहीं जा रही, #चैंबर)
(फर्श से अर्श तक का सफर)
(शुरुआत से लेकर अंत तक, एक बेहतरीन शो)