इस हफ्ते रॉ का एक और जबरदस्त एपिसोड आया, यह एपिसोड बहुत मायनों में खास रहा, एक तो आखिरकार क्रिस जैरिको और केविन ओवंस ऑफिशियल तौर पर टूट ही गई और दूसरा फैंस फेवरेट बेली ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर वो WWE विमेन्स चैम्पियन बनी। बेली का WWE में यह पहला खिताब भी हैं। इसके अलावा समाओ जो ने अपना मोंस्टर रन जारी रखा और इस बार उनके शिकार बने यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर सैमी जेन। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर भारी होने का प्रयास किया, लेकिन एक बार फिर वो नाकाम ही हुए। आइए नज़र डालिए इस एपिसोड के बाद ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली:
(बेली के चैम्पियन बनने के बाद साशा बैंक्स का रिएक्शन)
(अब यह सिर्फ बेली नहीं है, अब यह रॉ विमेन्स चैम्पियन हैं)
(बेली के चैम्पियन बनने के साथ ही शार्लेट और साशा के अलावा रॉ को कोई तीसरा चैम्पियन देखने को मिला)
(मैंने हमेशा ही हारकर उठना सीखा है, मैं यहाँ पर हार नहीं मानूँगी)
(बेली आसानी से सीना का फीमेल वर्जन बन सकती हैं, WWE को उन्हें संभालकर रखना होगा)
(क्रिस जैरिको आपको नया बेस्ट फ्रेंड चाहिए?)
(एमलिना का सैगमेंट, क्या था वो? )
(हमने 17 हफ्ते तक एमलिना का एमा बनने का इंतजार किया)
(17 हफ्तों के इंतजार के बाद हमें एमा ही देखने को मिली, WWE क्या था यह?)
(रॉ में सिर्फ समाओ जो का ही राज हैं)
(जैरिको और ओवंस की दोस्ती अब देखने को नहीं मिलेगी)
(जब रुसेव बिना जिंदर महल के रिंग में आते हैं)