(MITB साल का सबसे बेकार पीपीवी है, लेकिन मेन इवेंट से काफी उम्मीद है)
(मुझे लगता है कि MITB पे-पर-व्यू ने ड्रग्स लिए हुए हैं)
(जिंदर महल बतौर चैंपियन अच्छा काम कर रहे हैं, उम्मीद करता हूं कि जॉन सीना के खिलाफ जॉन सीना और अच्छा प्रदर्शन करेंगे)
(रैफरी के कहने के बाद सिंह ब्रदर्स को बैकस्टेज जाना चाहिए था)
(चैंपियनशिप मैच के बाद लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन को जे एंड जे सिक्योरिटी की जरूरत है)
(स्मैकडाउन रॉ की तरह बन गया है, जहां पर लोग दखल देकर मैच जीतते हैं। इसी कारण मैं रॉ नहीं देखता )
(जिंदर महल ऐसे ही काम करते रहे तो कुछ ही महीनों में टॉप हील बन जाएंगे)
Edited by Staff Editor