अगले हफ्ते स्मैकडाउन के बड़े पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस का आयोजन होगा। इसके लिए पहले से कई बड़े मैच शिड्यूल हो चुके है। लेकिन आज हुए स्मैकडाउऩ के एपिसोड में दो और मैच इस पीपीवी में होंगे। कुछ हफ्ते पहले मोजो राउली ने अपने दोस्त जैक रायडर पर हील टर्न अपनाते हुए हमला कर दिया था। अब इन दोनों दोस्तों के बीच दुश्मनी आ गई है। और दोनों अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। जैक रायडर के पास यहां पर बदला लेने का मौका है। इन दोनों के बीच WWE में पहली बार मुकाबला होगा।
EXCLUSIVE: @ZackRyder isn't messing around... He wants @MojoRawleyWWE THIS SUNDAY at #WWEClash of Champions! #SDLive pic.twitter.com/HrUQJKGq1z
— WWE (@WWE) December 13, 2017
Challenge accepted. https://t.co/WvxoQpnmPu — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) December 13, 2017
वहीं जब से ब्लिजन ब्रदर्स ने स्मैकडाउन में डेब्यू किया था। तब से फैंस ये सोच रहे थे कि इन्हें टक्कर कौन देगा। क्योंकि लगातार इन्होंने मैच अपने नाम किए है। ब्रीजांगो ने अपना कदम आगे बढ़ाते हुए ब्लिजन ब्रदर्स को चैलेंज किया है। इन दोनों का मुकाबला अब अगले हफ्ते क्लैश ऑफ चैंपियंस में होगा। WWE ने ऑफिशियल इसका एलान किया है।
IT’S OFFICIAL: #Breezango @WWEFandango and @mmmgorgeous will take on The #BludgeonBrothers THIS SUNDAY on #WWEClash of Champions! #SDLive pic.twitter.com/3zwn8PTHiK — WWE (@WWE) December 13, 2017