आज हुई रॉ के बाद WWE ने अगले हफ्ते के लिए दो बड़े मैचों का एलान किया है, रोमन रेंस और द मिज के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ होगा सिंगल्स । इसके अलावा रॉ में अगले हफ्ते विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स के बीच भी मैच देखने को मिल सकता है, इन दोनों के बीच आज जमकर बहस हुई। NEXT WEEK: It's going to be an incredible night on #RAW as @WWERollins goes one-on-one with The #MonsterAmongMen @BraunStrowman! pic.twitter.com/21NFc6Wp2V — WWE (@WWE) September 26, 2017 ALSO NEXT WEEK: @WWERomanReigns has a huge opportunity as he will challenge @mikethemiz for the #ICTitle! #RAWpic.twitter.com/ynhC34EvbA — WWE (@WWE) September 26, 2017 आपको बता दें कि नो मर्सी पीपीवी के सफल होने के बाद रॉ का आज पहल एपिसोड था, जिसकी शुरूआत मिज टीवी से हुई, जहां स्पेशल गेस्ट थे रोमन रेंस। इस सैगमेंट में मिज ने रोमन रेंस की जमकर बेइज्जती की, जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इन दोनों के बीच मैच एलान किया। इन दोनों के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला, जिसके अंत में रोमन रेंस ने अपने ही अंदाज ही मिज को हराया। हालांकि मैच के बाद मिजटूराज ने आकर रेंस के ऊपर पीछे से हमला कर दिया। रेंस ने फाइट बैक करने की कोशिश की, लेकिन कर्टिस एक्सल और बो डैलस ने रेंस के ऊपर चेयर से हमला कर दिया। अंत में मिज ने रेंस को चेयर के ऊपर ही अपना फिनिशर दिया। बात स्ट्रोमैन की करे, तो उन्होंने पहले कर्ट हॉकिंस को जमकर पीटा उसके बाद सिंगल्स मैच में उनका सामना डीन एंब्रोज से हुई, जिसमें 'मॉन्स्टर अमंग मैन' की जीत हुई और बैकस्टेज एलेक्सा ब्लिस ने उन्हें बताया कि अगले हफ्ते रॉलिंस का मैच स्ट्रोमैन के साथ हो सकता है। आपको बता दें कि अगर अगले हफ्ते रोमन रेंस के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा, अगर वो मिज को हराक नए आईसी चैंपियन बन जाे हैं, तो वो 9वें सुपरस्टार बन जाएंगे और ऐसा करने वाले वो एंब्रोज के बाद शील्ड के दूसरे मेंबर बन जाएंगे, जोकि समरस्लैम में ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने थे।