Bloodline Members Roman Reigns Should Face or Not: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) की नए ब्लडलाइन (Bloodline) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। SummerSlam और उसके बाद SmackDown में रोमन रेंस का इस फैक्शन के सदस्यों पर पलड़ा भारी रहा।आखिरी SmackDown में नए ब्लडलाइन ने रेंस की हालत खराब की। अब रोमन के इस फैक्शन के सदस्यों के खिलाफ मैच के चांस बढ़ गए हैं। हालांकि, उनका सभी से मैच नहीं होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 2 ब्लडलाइन मेंबर के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ रोमन रेंस का मैच होना चाहिए और दो जिनसे नहीं होना चाहिए।2- ब्लडलाइन के सदस्य से मैच नहीं होना चाहिए: Tama Tonga से WWE दिग्गज Roman Reigns का मैच कराने का मतलब नहीं रहेगा View this post on Instagram Instagram Postटामा टोंगा काफी अच्छे रेसलर हैं और उन्होंने अभी तक खूब प्रभावित किया है। यही कारण है कि WWE ने उन्हें टैग टीम चैंपियन बनाने का फैसला किया। टामा टोंगा और रोमन रेंस के बीच सालों पहले सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली थी और इसके बाद यह कई फैंस के लिए ड्रीम मैच की तरह बन गया था। हालांकि, अब इस मैच की हाइप पूरी तरह खत्म हो गई है।टामा टोंगा नए ब्लडलाइन के मुख्य स्टार्स में नहीं हैं। वो स्पॉट असल में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के पास है। इसके अलावा टामा टोंगा को रोमन रेंस के खिलाफ काफी कमजोर भी दिखाया गया है और पिछले दो हफ्तों में रेंस ने आसानी से टोंगा की हालत खराब की है। यही कारण है कि फैंस का उत्साह इस मैच के लिए खत्म हो गया है।2- ब्लडलाइन के सदस्य से मैच होना चाहिए: रोमन रेंस का जेकब फाटू के साथ WWE में मैच रोचक रहेगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस काफी तगड़े स्टार हैं और उन्होंने कई बड़े रेसलर्स को धूल चटाई है। जेकब फाटू अपने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित करते आए हैं और किसी भी स्टार का उनके खिलाफ टिकना संभव नहीं लग रहा है।यही कारण है कि फैंस इस तगड़े स्टार को रोमन रेंस के खिलाफ देखना चाहते हैं। फैंस यह देखना चाहते हैं कि जेकब के डॉमिनेंट अंदाज को रोमन रोकने में सफल होते हैं या नहीं। इस मैच की संभावना तब और बढ़ गई, जब जेकब ने वापसी करके रोमन पर खतरनाक हमला किया।1- ब्लडलाइन के सदस्य से मैच नहीं होना चाहिए: टांगा लोआ से WWE दिग्गज रोमन रेंस का मैच कोई नहीं देखना चाहेगा View this post on Instagram Instagram Postटांगा लोआ ने Backlash 2024 द्वारा अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से वो ब्लडलाइन में शामिल हैं। हालांकि, टांगा ने काफी ज्यादा निराश किया है और वो लगातार अलग-अलग तरह के बोच करते हुए नज़र आए हैं। यही कारण है कि WWE उन्हें लेकर जोखिम नहीं उठा रहा है और उन्होंने टामा टोंगा के साथ जेकब फाटू को टैग टीम डिवीजन में डाल दिया है। टांगा लोआ को अभी सुधार करने की काफी ज्यादा जरूरत है।इसी बीच उन्हें सीधा रोमन रेंस जैसे तगड़े स्टार के खिलाफ मैच देना खराब फैसला होगा। टांगा लोआ की एक गलती या बोच रोमन रेंस को नुकसान पहुंचा सकती है। इस वजह से WWE को किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए और इस मैच को आगे बुक कराने से बचना चाहिए। यह मैच फैंस भी नहीं देखना चाहेंगे।1- ब्लडलाइन के सदस्य से मैच होना चाहिए: Roman Reigns का WWE स्टार Solo Sikoa से मैच देखने का फैंस को इंतजार है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने रोमन रेंस की जगह बतौर ट्राइबल चीफ ले ली है। रोमन को यही चीज़ पसंद नहीं आई और इसी वजह से उन्होंने आते ही सोलो पर हमला किया। इसी के साथ रेंस ने सिकोआ के खिलाफ अपनी स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है। नए ट्राइबल चीफ को असली ट्राइबल चीफ के खिलाफ फैंस देखना चाहते हैं लेकिन शायद यह मैच अभी नहीं होगा।यह एक बड़ा मैच है और इसी वजह से किसी बड़े इवेंट में दोनों की भिड़ंत होनी चाहिए। WWE अभी जिस तरह से स्टोरीलाइन को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है। ऐसा लग रहा है कि फैंस को इस मैच के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह जरूर किसी बड़े स्टेज पर देखने को मिल सकता है।