इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में दो चैंपियनशिप मैच के रीमैच का एलान किया है जो ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैलग्राउंड में होने वाले हैं। पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप मैच का रीमैच देखने को मिलेगा। हालांकि बैटलग्राउंड में जिंदर महल और रैंडी के बीच पंजाबी प्रीजन स्टाइल मैच होगा। 19 जून को हुए स्मैकडाउन के पीपीवी मनी इन द बैंक के दौरान द न्यू डे ने द उसोज को काउंट आउट से मात दी थी। हालांकि जीत तो हासिल कर ली लेकिन खिताब को जीत नहीं पाए थे। अब द न्यू डे ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांग लिया है। उधर, WWE चैंपियन जिंदर महल ने जैसे तैसे रैंडी ऑर्टन को मात देते हुए अपने खिताब को बचा लिया है। अब स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने शेन मैकमैहन से रीमैच की डिमांड की जिसको मंजूरी मिल गई हैं लेकिन भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने इस मैच को पंजाबी प्रीजन केअंदाज में करने को कह दिया है। अब ये दो चैंपियनशिप के लिए रीमैच फैंस को बैटलग्राउंड में देखने को मिलेंगे। "@RandyOrton, you got your rematch! You have the opportunity to face the @WWE Champion at #WWEBattleground!" - @shanemcmahon #SDLive pic.twitter.com/fmcvOfVd1c — WWE Universe (@WWEUniverse) June 28, 2017 द न्यू डे और द उसोज के बीच पीपीवी में एक आम टैग टीम मैच के नियम से ये रीमैच होगा जबकि जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मैच जिंदर के सुपरस्टार द ग्रेट खली के पंजाबी प्रीजन मैच के अंदाज में होगा। You have to escape not one, but TWO dangerous structures in a #PunjabiPrison match! #SDLive pic.twitter.com/KI6pbvj1Ij — WWE (@WWE) June 28, 2017 आपको बता दें कि की पंजाबी प्रीजन मैच में होता क्या है, इसमें दो केज बैंबू के होते है जिसको फैंस ने 2007 में नो मर्सी में देखा गया था जब बतिस्ता ने अपने टाइटल को द ग्रेट खली के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। खैर, दो बड़े मैच अभी से एलान कर दिए गए है अब देखना होगा कि क्या फैंस को न्यू डे के हाथों में टाइटल दिखता है या फिर द उसोज खिताब को बचाने में कामयाब होते हैं। दूसरी ओर जिंदर महल के मैच पर फैंस की निगाहें होंगी अब देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन टाइटल को जीतने के लिए क्या करते हैं।