इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में दो चैंपियनशिप मैच के रीमैच का एलान किया है जो ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैलग्राउंड में होने वाले हैं। पीपीवी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप मैच का रीमैच देखने को मिलेगा। हालांकि बैटलग्राउंड में जिंदर महल और रैंडी के बीच पंजाबी प्रीजन स्टाइल मैच होगा। 19 जून को हुए स्मैकडाउन के पीपीवी मनी इन द बैंक के दौरान द न्यू डे ने द उसोज को काउंट आउट से मात दी थी। हालांकि जीत तो हासिल कर ली लेकिन खिताब को जीत नहीं पाए थे। अब द न्यू डे ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांग लिया है। उधर, WWE चैंपियन जिंदर महल ने जैसे तैसे रैंडी ऑर्टन को मात देते हुए अपने खिताब को बचा लिया है। अब स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने शेन मैकमैहन से रीमैच की डिमांड की जिसको मंजूरी मिल गई हैं लेकिन भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने इस मैच को पंजाबी प्रीजन केअंदाज में करने को कह दिया है। अब ये दो चैंपियनशिप के लिए रीमैच फैंस को बैटलग्राउंड में देखने को मिलेंगे।
द न्यू डे और द उसोज के बीच पीपीवी में एक आम टैग टीम मैच के नियम से ये रीमैच होगा जबकि जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मैच जिंदर के सुपरस्टार द ग्रेट खली के पंजाबी प्रीजन मैच के अंदाज में होगा।
आपको बता दें कि की पंजाबी प्रीजन मैच में होता क्या है, इसमें दो केज बैंबू के होते है जिसको फैंस ने 2007 में नो मर्सी में देखा गया था जब बतिस्ता ने अपने टाइटल को द ग्रेट खली के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे।