WWE में वापसी का सिलसिला जारी है, कुछ स्टार्स चोट के बाद वापसी कर रहे हैं तो कुछ स्टार्स जाने के बाद वापसी करते दिख रहे हैं। इन स्टार्स में डड्ली बॉय्ज़, ल्यूक गैलोस, और स्टिंग का नाम अहम है। कुछ दिनों पहले ECW स्टार रायनों ने WWE में वापसी की थी, पर वो फिर से कहीं गायब हो गए। उन्होने कुछ मैच खेले पर वो और टॉमी ड्रीमर के साथ WWE ने क्या किया इसका किसी को नहीं पता। अब पता चल रहा है की WWE में रायनों और कर्ट हौकिंस की वापसी हो रही है। वो मेन रॉस्टर में लड़ते हुए दिखेंगे। इन दोनों के लिए WWE ने शायद स्मैकडाउन में कोई कहानी सोची है। इस बात का पता नहीं चला है की ये लोग किस स्टोरी में लौटेंगे पर कहा जा रहा है की WWE इन दोनों एक साथ टैग टीम में भी रख सकती है। और ये लोग मेन कहानी का हिस्सा हो सकते हैं। वैसे जो भी स्टार काफी समय बाद WWE वापसी करता है वो नए टैलंट को उभारने का काम ही करता है, डड्ली बॉय्ज़ इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं,। अब देखते हैं की WWE इनको क्यों और किस रूप में वापिस लाती है।