PW Insider की रिपोर्ट के हालिया रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया के लिए दो विमेंस मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है। रैसलमेनिया में रोंडा राउजी का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए। और असुका का मुकाबला एलेक्सा ब्लिस के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। इस बार का रॉयल रंबल कुछ खास नहीं हुआ। यहां मैंस रॉयल रंबल ही नहीं बल्कि विमेंस रॉयल रंबल मैच भी हुआ। विमेंस रॉयल रंबल मैच ने खूब वाहवाही लूटी। विमेंस डिवीजन से लिटा, विल्सन, ट्रिश जैसे कई लैजेंड ने इस एतिहासिक मैच में हिस्सा लिया। विमेंस रॉयल रंबल मैच खत्म होने के बाद जिसका सभी को इंतजार था वो हुआ। यानि की रोंडा राउजी ने रिंग में आई। इस दौरान उन्होंे ने असुका और स्टेफनी से हाथ मिलाया। रोंडा ने रैसलमेनिया में टाइटल मैच लड़ने के संकेत यहां पर दिए। रॉयल रंबल में विमेंस ने खूब वाहवाही लूटी और ऐसा ही कुछ लग रहा है कि रैसलमेनिया में भी होगा। पहले भी रैसलमेनिया के लिए हमेशा विमेंस के कई मुकाबले बुक किए जाते है। लेकिन अब कई सालों बाद विमेंस टाइटल के लिए यहां वन ऑन वन मैच होगा। लेकिन ये बदल भी सकता है। क्यों पता टू वन ऑन वन मैच शिड्यूल कर दिया जाए। WWE अब रोंडा राउजी के ऊपर भरोसा करेगा और उन्हें आगे ले जाने की कोशिश रहेगी। और यहां ड्रीम मैच MMA हॉर्सविमेन और WWE हॉर्सविमेन भी देखने को मिलेगा। वैसे जिस हिसाब से रॉयल रंबल मैच खत्म हुआ, उसे देखकर ये ही लगता है कि असुका अब सीधे टाइटल के लिए जाएंगी और वहीं रोंडा राउजी भी सीधे टाइटल के लिए लड़ेंगी। अगर शार्लेट फ्लेयर के साथ रोंडा राउजी का मुकाबला होता है तो ये काफी खास होगा। और ये सबसे बेहतरीन मुकाबला होगा। वहीं एलेक्सा ब्लिस और असुका के बीच भी जोरदार फाइट देखने को मिलेगा।