इस हफ्ते की रॉ टेक्सस से लाइव आई और फैंस को पूरे शो के दौरान काफी शानदार मैच देखने को मिले। मैंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल रॉ के सभी सुपरस्टार्स एक्शऩ में नजर आए। Ringside News की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने अगले हफ्ते की रॉ के लिए दो बड़े मैचों और एक बड़े सैगमेंट का एलान किया है। इस हफ्ते केविन ओवंस का मैच फिन बैलर से हुआ, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने बॉबी रूड थे। फिन बैलर ने जहां केविन ओवंस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया, तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आसानी से बॉबी रूड को शिकस्त दी। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने नटालिया को सिंगल्स मैच में हराया। हालांकि WWE ने अगले हफ्ते के लिए दो बड़े फैटल 4वे मैचों का एलान कर दिया है। मैंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल रॉ के सभी सुपरस्टार्स (फिन बैलर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केविन ओवंस vs बॉबी रूड) रॉ में एक दूसरे के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे, तो साथ ही में विमेंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल रॉ की सभी सुपरस्टार्स(एलेक्सा ब्लिस vs नटालिया vs एम्बर मन vs साशा बैंक्स) भी फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लेंगीं। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और रोंडा राउजी के सैगमेंट का एलान भी किया गया है। मनी इन द बैंक में इन दोनों के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच से पहले आखिरी बार यह दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने होंगी। अगले हफ्ते की रॉ एरिजोना से 11 जून को लाइव आएगी और यह मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले होने वाला रॉ का आखिरी एपिसोेड होगा। मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच मैच भी होने वाला है। कुल मिलाकर पीपीवी में 10 मैच देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें 2 मनी इन द बैंक मैच भी शामिल होंगे।