रॉयल रंबल के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में कई दिलचस्प पल देखने को मिले, जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इस हफ्ते का रोमांच अगले हफ्ते भी जारी रहेगा, क्योंकि 6 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान हो गया है। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते के मेन इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच मैच होगा और उस मैच के विजेता का सामना होगा एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए फास्टलेन पीपीवी में।
इसके अलावा बॉबी रूड यूएस चैंपियनशिप को रूसेव के खिलाफ डिफेंड करेंगे। आपको बता दें कि इस हफ्ते के एपिसोड में रूसेव, जिंदर महल, कोफी किंग्सटन और जैक रायडर के बीच नंबर 1 केंटेंडर मैच देखने को मिला। इस मैच में रूसेव ने कोफी को एकोलेड में जकड़कर इस मैच को अपने नाम करते हुए खुद को यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया।
रूसेव अगले हफ्ते बॉबी रूड को हराकर यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे और रूसेव डे को और भी ज्यादा सफल बनाना चाहेंगे। हालांकि देखने होगा कि केविन ओवंस और सैमी जेन की दोस्ती अगले हफ्ते क्या मोड़ लेती है, क्योंकि इन दोनों में से कोई एक ही सुपरस्टार नंबर 1 कंटेंडर बन पाएगा। इसके अलावा स्टाइल्स और नाकामुरा के खिलाफ हुए मैच में इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली और ऐसा दिख रहा है कि अगले हफ्ते यह दोनों एक दूसरे की बुरी हालत करने वाले हैं और फैंस को एक जबरदस्त मेन इवेंट मैच देखने को मिलेगा।