रॉयल रंबल के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में कई दिलचस्प पल देखने को मिले, जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इस हफ्ते का रोमांच अगले हफ्ते भी जारी रहेगा, क्योंकि 6 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान हो गया है। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते के मेन इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच मैच होगा और उस मैच के विजेता का सामना होगा एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए फास्टलेन पीपीवी में। Looks like the potential of "Co-@WWE Champions" is out the window as @WWEDanielBryan reveals that @SamiZayn and @FightOwensFight will battle for the opportunity to face #WWEChampion @AJStylesOrg at #WWEFastlane! #SDLive pic.twitter.com/vHivkuDUhh — WWE (@WWE) January 31, 2018 इसके अलावा बॉबी रूड यूएस चैंपियनशिप को रूसेव के खिलाफ डिफेंड करेंगे। आपको बता दें कि इस हफ्ते के एपिसोड में रूसेव, जिंदर महल, कोफी किंग्सटन और जैक रायडर के बीच नंबर 1 केंटेंडर मैच देखने को मिला। इस मैच में रूसेव ने कोफी को एकोलेड में जकड़कर इस मैच को अपने नाम करते हुए खुद को यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया। Mark your ?. NEXT TUESDAY is #RusevDay as @RusevBUL will challenge @REALBobbyRoode for the #USTitle on #SDLive! pic.twitter.com/XLUZRThiel — WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2018 रूसेव अगले हफ्ते बॉबी रूड को हराकर यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे और रूसेव डे को और भी ज्यादा सफल बनाना चाहेंगे। हालांकि देखने होगा कि केविन ओवंस और सैमी जेन की दोस्ती अगले हफ्ते क्या मोड़ लेती है, क्योंकि इन दोनों में से कोई एक ही सुपरस्टार नंबर 1 कंटेंडर बन पाएगा। इसके अलावा स्टाइल्स और नाकामुरा के खिलाफ हुए मैच में इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली और ऐसा दिख रहा है कि अगले हफ्ते यह दोनों एक दूसरे की बुरी हालत करने वाले हैं और फैंस को एक जबरदस्त मेन इवेंट मैच देखने को मिलेगा।