ABC KSAT की रिपोर्ट के मुताबिक, हैल इन ए सैल के लिए 2 संभावित मैचों की जानकारी सामने आई है। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और समोआ जो के मैच होंगे। हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन समरस्लैम के बाद 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होगा। इस साल के हैल इन ए सैल का आयोजन टैक्सस, सैन एंटोनियो के AT&T सैंटर में होगा। ABC KSAT द्वारा हैल इन ए सैल को लेकर ये स्टेटमेंट जारी की गई है। "दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनियों में शुमार WWE की टीम सैन एंटोनियो आएगी। WWE के हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन 16 सितंबर को AT&T सैंटर में किया जाएगा। रैसलर 20 फुट लंबे केज के अंदर मैच लड़ेंगे। फैंस को हैल इन ए सैल में रोमन रेंस vs केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच मैच देखने को मिलेगा।" ध्यान देने वाली बात ये है कि रॉ और स्मैकडाउन में अभी तक इन दोनों स्टोरी की शुुरुआत नहीं हुई है और एक्सट्रीम रूल्स से पहले ऐसा होगा, इस बात की संभावना काफी कम है। एक और बात पर गौर करना जरूरी है कि WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना समोआ जो के साथ होगा यानि एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स, रुसेव को हराकर टाइटल को डिफेंड कर लेंगे और वो समरस्लैम में भी ये करने में कामयाब रहेंगे। हैल इन ए सैल से पहले समरस्लैम होगा। रोमन रेंस समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराकर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं और उसके बाद केविन ओवंस के खिलाफ दुश्मनी शुरु कर सकते हैं, जिसकी वजह से हैल इन ए सैल में दोनों के बीच टाइटल मैच देखने को मिलेगा। हैल इन ए सैल WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक होता है, जहां काफी दमदार एक्शन देखने को मिलता है। पिछले साल केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए सैल मैच की यादें फैंस के जहन में अब तक ताजा होंगी।