WWE के लिए पिछले कुछ हफ्ते अच्छे नहीं रहे। असुका, बिग कैस, ज़ेवियर वुड्स और समोआ जो जैसे रैसलर्स के चोटिल होने की खबर सामने आ चुकी है। वहीं PWInsider.com के अनुसार लम्बे समय से चोटिल प्राइमो कोलन और डैरेन यंग को रिंग में वापसी करने की अनुमति दे दी गयी है।
जुलाई के शुरू से ही प्राइमो चोटिल हो गए थे और उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। वहीं डैरेन यंग काफी लम्बे समय से चोटिल थे।
इसी साल जनवरी में हुए मैच में एप्रन पर गिरने के बाद डैरेन यंग चोटिल हो गए थे। इसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर करते हुए कहा, "हाइपरएक्सटेंशन की वजह से मेरे दाहिने कंधे में ट्रॉमेटिक और फ्रैक्चर हो गया है।" हालांकि ये कहने में जितना सरल दिखता है उतना है नहीं।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि प्राइमो जल्द से जल्द रिंग में वापसी कर सकते हैं। वो अप्रैल में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किये गए थे और इसलिए ब्लू ब्रैंड से जुड़ेंगे। जहां तक बात डैरेन यंग की है, वो किस ब्रैंड का हिस्सा होंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्राइमो के वापस आने का मतलब है कि हमे एपिको को भी वापस देखने का मौका मिलेगा। अपने पार्टनर के चोटिल होने के बाद से वो भी शो पर दिखें नहीं थे। भले ही उस समय स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड में उनका कोई बड़ा योगदान न रहा हो, लेकिन वो डिवीजन में गहराई लेकर आते थे। चोटिल होने के पहले यंग को मुख्य इवेंट में इस्तेमाल किया जाता था और इसलिए अगर आठ महीनों बाद उनकी बड़ी वापसी हुई तो हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। भले ही दोनों रैसलर्स रैसलिंग जगत के बड़े नाम न हों, लेकिन चोटिल रैसलर्स की वापसी हमेशा खुशी की वजह होती है। वहीं टेलीविजन से दूर रहकर वो अपने आप को नए तरीके से दिखा पाएंगे। हो सकता है इससे दोनों को कोई बड़ा फायदा हो। लेखक: इलियट बिनक्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी??Hyperextension which resulted in a traumatic dislocation & fracture of the coronoid process of the right elbow. ?? #blockthehate #standby pic.twitter.com/LNcvQiXLrF
— nodaysoff D-Young (@DarrenYoungWWE) January 18, 2017