अप्रैल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होगा। रॉ और स्मैकडाउन इसके लिए पूरी तरह तैयारी में लग गए हैं। बिल्डअप दोनों ब्रांड में जारी है। रॉ से दो बड़े मैचों का एलान भी आज हो गया। रॉ ब्रांड के टॉप सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला अब पूरी तरह फैंस के सामने आ गया हैं। रॉयल रंबल में रोंडा राउजी ने डेब्यू किया था।लगातार उसके बाद फैंस ये सोच रहे थे कि आखिरकार रोंडा का मुकाबला किसके साथ होगा। इसके बाद एलिनिमेशन चैंबर में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उनका मैच किसके साथ होगा इसकी सुगबुगाहट तब सामने आई जब उन्होंने ट्रिपल एच को उठाकर टेबल पर पटक दिया और इसके बाद स्टेफनी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पिछले हफ्ते की रॉ में फिर ट्रिपल एच, स्टेफनी और रोंडा रिंग में आए। इनके बीच में सबसे बड़ा रोल कर्ट एंंगल का था। पिछले हफ्ते एक दूसरे से सभी ने मांफी मांगी। लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को धक्का देकर गिरा दिया। अब बारी थी इस हफ्ते की जहां एक बार फिर चारों सुपरस्टार आमने सामने थे। काफी बातें हुई और अंत में ट्रिपल एच को कर्ट एंगल ने एंकल लॉक लगा दिया और स्टेफनी को रोंडा ने उठाकर पटक दिया। लेकिन इससे ठीक पहले कर्ट एंगल ने खुद रैसलमेनिया के लिए मैच का एलान कर दिया। रैसलमेनिया में ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन का मुकाबला मिक्स्ड टैग टीम मैच में रोंडा राउजी और कर्ट एंगल के साथ होगा। इस मैच की आशंका पहले से जताई जा रही थी लेकिन अब ये पूरी तरह सामने आ गया हैं। रैसलमेनिया 34 में ये बहुत बड़ा मैच होगा। क्योंकि सभी टॉप के सुपरस्टार हैं।
वहीं दूसरी तरह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला तय हो गया हैं। मिज इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। और अब ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में वो सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ अपना टाइटल सबसे बड़े इवेंट में डिफेंड करेंगे।