अगले हफ्ते की रॉ में होंगे ये दो बड़े मैच

रॉ ने गोल्डबर्ग की वापसी करवाकर वो बड़ा दाव खेला है जिसका जवाब शायद ही स्मैकडाउन आने वाले समय में दे सके। इतना ही नहीं अब आने वाली कुछ रॉ में भी गोल्डबर्ग का नाम प्रोमोट किया जा रहा है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर भी अगले हफ्ते की रॉ में वापसी कर रहे हैं, और इसी वजह से कोई कुछ भी कहे पर WWE रॉ इतनी रोचक हो गई है, जो शायद वो पिछले 10 सालों में शायद ही रही होगी। लोगों को अपने बचपन की याद आ गई है। खैर ये लड़ाई कब होगी इस बात का तो अभी पता नहीं चला है पर कहा जा रहा है की WWE जल्द ही इस लड़ाई को करवा सकती है। वहीं दूसरी ओर आज की रॉ में इस अहम वापसी के अलावा भी दो बड़े मैच की घोषणा की गई। पहले मैच में टैग टीम चैम्पियंस न्यू डे का सामना सिज़ेरो और शेमस की टीम से होगा। वहीं दूसरे मैच अगली रॉ का मेन इवैंट होगा। इसमें सैथ रॉलिन्स, क्रिस जैरीको और केविन ओवन्स एक नॉन-टाइटल मैच में शामिल होंगे, ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। आज देखा गया की क्रिस और केविन के बीच में अब विवाद धीरे-धीरे और बढ़ रहा है, और इसी वजह से इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में भी बदल सकती है। बैकस्टेज तो जैरीको अपने दोस्त ओवन्स के मैच में आने पर इतने दुखी थे की उन्होने ओवन्स को गलती से स्टुपिड इडियट भी लगभग कह दिया था। अब ये देखना अहम होगा की ये दोस्ती सही में टूटेगी, या WWE ने अभी कहानी में किसी प्रकार का ट्विस्ट सोचा है। खैर कुछ भी हो पर इन दोनों का टीवी पर आना ही लोगों को काफी अच्छा लगता है, और शायद आने वाले कुछ दिनों तक ये दोनों दोस्त ही रहें, वैसे सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन vs रॉ का मुक़ाबला होना है और वहाँ इनकी ज़रूरत रॉ को एक टीम की तरह पड़ सकती है।