WWE ने आने वाले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर के लिए एक बड़े मैच का एलान किया है। प्री शो में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना होगा मिजटूराज(कर्टिस एक्सल और बो डैलस) के खिलाफ। इसके अलावा WWE ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो vs टाइटस ओ नील vs अपोलो के मैच को भी कंफर्म किया। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में अपोलो और टाइटस ओ नील का सामना शेमस और सिजेरो के खिलाफ हो रहा है। इस साल यह पहला मौका होगा जब टाइटस वर्ल्डवाइड को चैंपियनशिप के लिए मौका मिल रहा हो। इससे पहले पिछले साल अकीरा टोजावा ने नेविल को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हराया था। एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी का अबतक का मैच कार्ड: प्री-शो : ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन vs बो डैलस और कर्टिस एक्सल (मिजटूराज) -मैट हार्डी vs ब्रे वायट -असुका vs नाया जैक्स -सिजेरो और शेमस vs अपोलो और टाइटस ओ नील (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) -एलेक्सा ब्लिस vs बेली vs साशा बैंक्स vs मिकी जेम्स vs सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच) -रोमन रेंस vs जॉन सीना vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs इलायस vs सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर vs द मिज (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच) इसके अलावा पीपीवी के दौरान रोंडा राउजी भी अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। हालांकि अफवाहों की माने, तो रैसलमेनिया 34 में राउजी औऱ स्टेफनी मैकमैहन का सामना हो सकता है, इसी वजह से उनका सैगमेंट काफी दिलचस्प होने वाला है। साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया से पहले होने वाला यह रॉ का आखिरी पीपीवी होने वाला है और इसी पीपीवी से मेनिया के लिए कई स्टोरीलाइन काी शुरूआत हो सकती है। अफवाहों की माने तो रोमन रेंस और एलेक्सा ब्लिस ही मैंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतकर रैसलमेनिया में जाने वाले हैं। हालांकि देखना होगा कि WWE इसके अलावा फैंस को किस तरह से हैरान करती है।