रैसलमेनिया के बाद हुई पहली रॉ काफी शानदार हुई। इसके साथ ही WWE ने अगले हफ्ते के लिए दो बड़े मैचों का एलान भी कर दिया है। साशा बैंक्स का मुकाबला बेली के साथ होगा। और ब्रे वायट, मैट हार्डी का मुकाबला द रिवाइवल के साथ होगा। साशा बैंक्स और बेली के बीच टैंशन कई हफ्तों से चल रही है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ जीत भी चुकी है। रैसलमेनिया में विमेंस बैटल रॉयल मैच में धोखे से बेली ने साशा को एलिनिमेट कर दिया था। वहीं मेन रोस्टर में जब से ब्रे वायट आए है तब से पहली बार वो फेस की भूमिका में आए है। हार्डी के साथ टीम बनाकर वो फ्यूचर देख रहे है। और इन दोनों की जोड़ी भी शानदार लग रही है। वैसे साशा और बेली के बीच फ्यूड काफी अच्छी रहेगी। ये दोनों पहले दोस्त थी लेकिन अब दुश्मन बन चुकी है। फैंस ने सोचा था कि इनके बीच मैच रैसलमेनिया 34 में होगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दोनों विमेेंस बैटल रॉयल मैच में थी। अंत में साशा को बेली ने एलिनिमेट किया। ये पहली बार हुआ है जब बेली का खतरनाक रूप देखने को मिला। इन दोनों के बीच अगले हफ्ते मैच काफी शानदार होगा। यहां से असली विलन का भी पता चल जाएगा। साथ ही बैकलैश पीपीवी के लिए बिल्डअप भी पता चलेगा।