इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी खास रहा। यहां मनी इन द बैंक पीपीपी के लिए दो मैचों की घोषणा हुई। द न्यू डे स्मैक़़ाउन चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना करेगी तो वहीं विमेंस डिवीजन में शेन मैकमैहन ने एक एतिहासिक घोषणा करते हुए विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का एलान कर दिया। इस मैच में पांच विमेंस एक दूसरे के खिलाफ फाइट करेंगी। इससे पहले द उसोज और न्यू डे साला 2015 में आमना-सामना कर चुके है। रैसलमेनिया 31 में इन दोनों के बीच मैच हो चुका है। इसके अलावा ट्रिपल थ्रैट लैडर मैच में टीएलसी 2015 में भी इनका मुकाबला हो चुका है। वहीं स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन में कार्मेला, शार्लेट, बैकी लिंच, नटालिया और टमिना पर फोकस कर रही है। अब इनमें से नेओमी के खिलाफ चैंपियनशिप का मैच लड़ने का मौका है। सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन में आई शार्लेट ने हमेशा नेओमी के खिलाफ फाइट की है। लेकिन शार्लेट को पहले अब नटालिया, कार्मेला, बैकी लिंच, टमिना से भिड़ना पड़ेगा। तभी वो नेओमी के खिलाफ चैंपियनशिप का मैच लड़ सकती हैं। आज स्मैकडाउन में द उसोज के बीच में दखलअंदाजी करने न्यू डे ने एंट्री मारी थी। न्यू डे ने ये खुलासा किया की उन्हें मनी इन द बैंक में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप लड़ने का मौका मिला है।
इससे पहले कार्मेला, शार्लेट, बैकी, टमिना और नटालिया के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच था। लेकिन ये मैच बीच में ही रूक गया क्योंकि बैल बजने से पहले ही इन पांचों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया था
मैच के रूकने के बाद कमिश्नर शेन मैकमैहन ने एंट्री की और इनके बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच की घोषणा कर दी।