WWE का अब आने वाला सबसे बड़ा इवैंट है समरस्लैम, और इसकी तैयारी भी काफी दिनों से शुरू हो गई है। WWE ने इस दिन को हिट बनाने के लिए ब्रॉक लैसनर की लड़ाई रैंडी ऑर्टन से रख दी है। किसी को ये समझ नहीं आया की WWE ने ऐसा क्यों किया, पर निश्चित ही ये लड़ाई देखने लायक होगी। वहीं कुछ और मैच भी निश्चित हो गए हैं, और ये मैच हैं सैथ रॉलिन्स vs फिन बैलर फोर यूनिवर्सल चैंपियनशिप। और डीन एम्ब्रोज़ vs डॉल्फ ज़िगलर फोर WWE चैंपियनशिप। ऐसा कहा जा रहा है की इन मैच के अलावा भी WWE दो और मैच पर काम कर रही है। इन मैच में से पहला मैच है शार्लेट vs साशा बैंक्स। कहा जा रहा है की ये शार्लेट का रीमैच होगा, और उन्हे फिर से विमेन्स चैम्पियन बनने का मौका मिल सकता है। दूसरा मैच न्यू डे vs ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन। इस लड़ाई के बारे में कहा जा रहा है की न्यू डे इसमें अपना टाइटल बचा सकते हैं। आने वाले दिनों में इन मैच के लिए कहानी बनती हुई देखी जा सकती है। एक और मैच है जो WWE की नज़र में काफी दिनों से है और वो है जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स। हम कुछ दिनों में इस कहानी पर काफी लड़ाई देख सकते हैं।