Wrestling Observer Newsletter के हाल में आए एडिशन में रैसलमेनिया 34 में होने वाले दो बड़े चैंपियनशिप मैचों के बारे में बात की। WWE यूएस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया जाएगा, इसके अलावा क्रूजरवेट चैंपियनशिप के संभावित फाइनलिस्ट का भी खुलासा हुआ। रैसलमेनिया WWE के लिए साल का सबसे बड़ा रैसलिंग इवेंट है और इसमें कंपनी के तमाम बड़े स्टार्स हिस्सा लेते हैं। WWE सुपरस्टार्स के पास खुद का नाम बनाने के लिए यह एक सुनहरा मौका होता है। WWE ने पहले इस पीपीवी के लिए कई मैचों का एलान कर दिया है। ऑब्जर्वर के मुताबिक यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। रैंडी ऑर्टन को अपनी चैंपियनशिप बॉबी रूड और जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड करनी पड़ सकती है। महल ने इस हफ्ते रूड को हराया था, तो हो सकता है आने वाले हफ्ते में इस मैच का एलान कर दिया जाए। इसके अलावा क्रजरवेट चैंपियनशिप के फाइनल में सेड्रिक एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली का सामना हो सकता है। एलेक्जेंडर ने इस हफ्ते रोड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। एक्सपर्ट के अनुसार मुस्तफा अली अगले हफ्ते ड्रू गुलक को हराएंगे और उसके बाद रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार WWE इस मैच के लिए काफी समय पहले से ही प्लान कर रही थी। अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन vs बॉबी रूड vs जिंदर महलमै के च का एलान हो सकता। रैसलमेनिया 34 का आयोजन 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस से लाइव आएगा। पीपीवी में यूनवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच, WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा, आईसी चैंपियनशिप के लिए द मिज vs सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन vs कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के मैच का एलान पहले ही हो चुका है।