लगता है WWE ठान लिया है की वो आने वाले समय में अपने शोज़ को हिट करने के लिए किसी भी प्रकार की कोशिश करेगी। कल हमने आपको बताया था की रायनों और कर्ट हौकिंस की कुछ दिनों में WWE में वापसी हो रही है। वहीं आज पता चला की WWE दो और पूर्व स्टार्स के संपर्क में है, ये दो स्टार्स हैं MVP और शैल्टन बैंजामन। एक पॉडकास्ट में बात करते हुए स्मैकडाउन के पूर्व मैनेजर टैडी लॉन्ग ने इस बात का खुलासा किया। लॉन्ग ने कहा की उन्होने खुद MVP से बात की है, और शैल्टन के बारे में बात करते हुए उन्होने कहा की उनकी कुछ मेडिकल टैस्ट होने हैं, उसके बाद ये दोनों ही WWE में वापसी के लिए रैडि हैं। MVP और शैल्टन दोनों ही आज भी रैस्लिंग से जुड़े हैं, और दोनों ही अपने-अपने समय में टैग टीम चैम्पियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन भी रह चुके हैं। इनकी वापसी कब होगी इस बात का तो पता नहीं है, पर कहा जा रहा है की WWE इस विषय जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। इससे जुड़ी हर ख़बर हम आपको भविष्य में देते रहेंगे।