जेसन जॉर्डन और नाया जैक्स ने इस हफ्ते के रॉ में काफी अच्छी जीत हासिल की। जेसन जॉर्डन को जल्द ही एक बड़ा पुश मिलने वाला है। वहीं नाया जैक्स कई महीने से विमेंस चैंपियनशिप के ईर्द गिर्द घूम रही हैं। इस हफ्ते के रॉ में जेसन जॉर्डन का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ। ये WWE रॉ में आने के बाद जॉर्डन का डैब्यू मैच था। मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जेसन जॉर्डन की फिनिशर का इस्तेमाल करेंगे। काफी लोगों को लग रहा था कि जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के किसी किसी मूव को अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जॉर्डन ने कर्ट हॉकिंस पर अमेरिका एल्फा के फिनिशर ग्रैंड एंप्लीट्यूड को लगाया और उन्होंने बैली टू बैक सुपलैक्स को इंवर्टेड नैकब्रेकर में तब्दील कर जीत हासिल की। द रॉक की कज़न सिस्टर नाया जैक्स पिछले 12 महीनों से कई फिनिशर का इस्तेमाल कर रही हैं। जिनमें लैग ड्रॉप, समोआ ड्रॉप, फायरमैन कैरी पावरस्लैम शामिल हैं। इस बार के रॉ में नाया जैक्स ने नए फिनिशर रनिंग समरसॉल्ट सैंटोन का डैब्यू कराया। नाया जैक्स को 2016 के ड्राफ्ट के दौरान मेन रोस्टर में लेकर आया गया था। तभी से वो रॉ विमेंस डिवीजन का खास हिस्सा बनी हुई हैं और पिछले 12 महीनों से कई सारे फिनिशिर यूज़ कर चुकी हैं। पिछले हफ्ते के रॉ में पता चला था कि जेसन जॉर्डन जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के बेटे हैं। ऐसा करने की पीछे वजह है कि WWE जेसन जॉर्डन को बड़ा पुश देना चाहती है। जिसकी शुरुआत इस बार की रॉ से कर्ट हॉकिंस के खिलाफ शुरु हुई। जेसन जॉर्डन आज नहीं तो कल कर्ट एंगल से जुडे किसी फिनिशर का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल की स्टोरी में फैमिली एंगल जरूर जोड़ सकती है। WWE और यूं कहें कि प्रोफेशनल रैसलिंग में फिनिशर मूव्स का बहुत अहम रोल होता है, ऐसे में ये दोनों कब तक इन फिनिशर्स को यूज़ करते हैं, ये देखना होगा।