WWE न्यूज़: WWE ने 2 रैसलरों के नाम बदले

Enter caption

इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जब कोई स्टार NXT से मेन रोस्टर में आता है और उसके नाम में मुख्य नाम और उपनाम दोनों हो तो जाहिर सी बात है मेन रोस्टर में उसे किसी एक को छोड़ना पड़ेगा। चाहे आप इलायस, बिग ई, रूसेव या फिर सिजेरो हों। WWE हमेशा अपने रैसलर्स को बड़े नाम देने की जगह एक शब्द के छोटे नाम देना पसंद करती है।

हैवी मशीनरी के ओटिस डोजोविच और टकर नाइट दो नए सुपरस्टार्स हैं जिनके नाम मे बदलाव किया जाएगा। मंडे नाइट रॉ के बाद WWE ने अपनी वेबसाइट पर दोनों के नाम बदलकर "टकर" और "ओटिस" कर दिए। आर्टिकल पोस्ट करते समय दोनों स्टार्स के सोशल मीडिया पर पूरा नाम लिखा है।

वैसे दोनों अपना उपनाम वापस पा सकते हैं, जैसा अपोलो क्रूज ने किया। हालांकि "ओटिस" और "टकर" के नाम साथ भी ये स्टार्स कामयाब हो सकते हैं। सभी जगहों पर ये बदलाव जल्द कर दिया जाएगा।

WWE रॉ में दोनों स्टार्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए लड़ने उतरें लेकिन द रिवाइवल के हाथों उनकी हार हुई।

हैवी मशीनरी टैग टीम का कुल वजन 700 पाउंड है और शायद इसी वजह से उन्हें NXT में ये नाम दिया गया। दोनों रैसलर्स का साइज विशाल है और दोनों अच्छे रैसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं।

टकर इसके पहले NCAA ऑल अमेरिकन रैसलिंग प्रमोशन में काम कर चुके है। 2011-13 में उन्हें टॉप हैवीवेट चुना गया था। वहीं हाई स्कूल मे कम्पटीशंस में ओटिस का स्कोर 48-0 था। ग्रीको रोमन रैसलिंग में उन्होंने साल 2011 के जूनियर पैन अमेरिकन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और 2015 के पैन अमेरिकन गेम्स में कांस्य हासिल किया था। इसके अलावा वो 2012 के समर ओलंपिक्स का भी हिस्सा थे, जहां वो चैड गैबल के साथ ट्रेनिंग किया करते थे।

youtube-cover

Get WrestleMania 35 News in Hindi here