Reasons Roman Should Take Break Or Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच लड़ने वाले हैं। यह मुकाबला काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। उम्मीद है कि रोमन WarGames मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहेंगे। देखा जाए तो रेंस मौजूदा समय में पार्ट टाइमर बन चुके हैं और वो समय-समय पर WWE से ब्रेक लेते रहते हैं। संभव है कि असली ट्राइबल चीफ Survivor Series के बाद एक बार फिर ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE Survivor Series के बाद ब्रेक लेना चाहिए और 2 क्यों नहीं लेना चाहिए।
2- रोमन रेंस को Survivor Series के बाद ब्रेक लेना चाहिए: नियमित रूप से WWE में परफॉर्म कर रहे हैं
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं। इसके बावजूद रोमन लंबे समय से WWE में नियमित रूप से परफॉर्म कर रहे हैं। रेंस भले ही SmackDown में मैच नहीं लड़ रहे हैं लेकिन वो नए ब्लडलाइन के साथ अक्सर ब्रॉल करते हुए दिखाई देते हैं।
इस वजह से असली ट्राइबल चीफ ब्रेक लेना डिजर्व करते हैं। रोमन रेंस ब्रेक लेने के बाद नई ताजगी के साथ SmackDown में वापसी करके टॉप लेवल पर परफॉर्म करना जारी रख पाएंगे। हालांकि, फैंस को रोमन का WWE प्रोग्रामिंग से दूर होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।
2- रोमन रेंस को Survivor Series के बाद ब्रेक नहीं लेना चाहिए: WWE Saturday Night's Main Event से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा
WWE 14 दिसंबर को Saturday Night's Main Event का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के लिए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो इस प्रीमियम लाइव इवेंट की WWE में सालों बाद वापसी हुई है।
यही कारण है कि रोमन रेंस को इस इवेंट का हिस्सा बनाना चाहिए। रोमन की मौजूदगी से Saturday Night's Main Event में चार चांद लग सकते हैं। हालांकि, अगर रेंस ब्रेक लेते हैं तो वो लंबे समय तक WWE से दूरी बनाए रख सकते हैं और इससे उनके यह इवेंट मिस करने का खतरा बढ़ जाएगा।
1- रोमन रेंस को WWE Survivor Series के बाद ब्रेक लेना चाहिए: उन्हें ब्रेक देकर ब्लडलाइन की कहानी पर रोक लगानी चाहिए
WWE में पिछले कुछ महीनों से असली और नए ब्लडलाइन के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। चूंकि, यह कहानी काफी लंबे समय से जारी है इसलिए इसपर थोड़े समय के लिए ब्रेक लगाना चाहिए। अगर Survivor Series के बाद असली और नए ब्लडलाइन के बीच फिउड जारी रहता है तो इससे कहानी फीकी पड़नी शुरू हो सकती है।
इस वजह से रोमन रेंस को Survivor Series के बाद ब्रेक पर भेज देना चाहिए। वहीं, उनकी अनुपस्थिति में असली और नए ब्लडलाइन के अलग-अलग शॉर्ट टर्म फिउड की शुरूआत करनी चाहिए। इस दौरान इन दोनों ब्लडलाइन के साथ फिउड करने वाले सुपरस्टार्स को काफी फायदा हो सकता है।
1- रोमन रेंस को WWE Survivor Series 2024 के बाद ब्रेक नहीं लेना चाहिए: उन्हें सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच बिल्ड करना चाहिए
रोमन रेंस की WWE में सबसे बड़ी दुश्मनी सोलो सिकोआ से है। सोलो ने ही रोमन की अनुपस्थिति में ब्लडलाइन को टेकओवर करके इसमें कई बड़े बदलाव किए थे। रेंस की वापसी के बाद से ही उनका दो टैग टीम मैचों में सिकोआ से सामना हो चुका है।
अब ये दोनों सुपरस्टार्स Survivor Series में मेंस WarGames मैच में एक-दूसरे के विरोधी के रूप में उतरने वाले हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच अभी भी सिंगल्स मैच होना बाकी है। यही कारण है कि रोमन को Survivor Series के बाद ब्रेक पर जाने की जगह सोलो के खिलाफ सिंगल्स मैच बिल्ड करना चाहिए।