ऑल एलीट रेसलिंग का पीपीवी फाइट फ़ॉर द फॉलन अब कुछ ही घण्टो दूर है और अभी AEW ने एक टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है। ऑल एलीट रेसलिंग के पिछले दो शो काफी ज्यादा खास रहे थे और फैंस ने कंपनी की खूब प्रशंसा की थी।इस दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी भी है जिसके चलते AEW को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। AEW के द्वारा घोषित टैग टीम मैच विमेंस डिवीज़न से जुड़ा हुआ है। दरअसल AEW के लिए पहले भी काम कर चुकी 2 सुपरस्टार्स और 2 नई साइन की गई रेसलर्स के बीच मैच होगा।Just signed - HUGE #AEW Women’s Tag Team match w/ @RealBrittBaker & @riho_gtmv facing @nk147cm & @BeaPriestley in both women’s in ring debut! #FightForTheFallen will broadcast live on @brlive (US & Canada) & @FiteTV (world wide) pic.twitter.com/gmpavIP4l6— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 12, 2019ये भी पढ़ें:- बड़ी 5 स्टोरीलाइंस जो WWE को फैंस की वजह से बदलनी पड़ी ब्रिट बैकर और रिहो टीम बनाकर बीआ प्रिस्टली और शोको नकाजिमा का सामना करेंगी। यह मैच फाइट फ़ॉर द फॉलन के बाय-इन शो के दौरान होगा। AEW का तीसरा शो जैक्सनविल, फ्लोरिडा में होगा। AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन का पूरा मैच कार्ड:- - यंग बक्स vs कोडी और डस्टिन रोड्स- ब्रैंडी रोड्स vs एली- कैनी ओमेगा vs CIMA- एडम पेज vs किप सबियन- डार्बी एलन और जोई जनेला और जिमी हैविक vs MJF और सैमी गुवारा और शॉन स्पीयर्स- फ्रेंकी कजारियन और स्कॉर्पियो स्काई (क्रिस्टोफर डेनियल के साथ) vs द लूचा ब्रदर्स- सोनी किस vs लाइब्रेरियन पीटर एवलोन (लाइब्रेरियन लेवा बेट्स के साथ)- द डार्क ऑर्डर vs जंगल बॉय और लुचासोरास vs जैक इवांस और एंजेलिकोइसके अलावा क्रिस जैरिको भी आने वाले हैं। AEW ने अब एक टैग टीम मैच भी बुक कर दिया है। ब्रिट बैकर और रिहो ने पहले भी AEW के शो में काम किया है। ब्रिट ने डबल और नथिंग में एक मैच जीता था वहीं रिहो ने अपना टैग टीम मैच जीता था। बीआ प्रिस्टली और शोको पहली बार ऑल एलीट रेसलिंग में मैच लड़ने वाली है। देखना होगा कि यह मैच कौन जीतता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं